इंदौर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत समस्त पात्र हितग्राहियों को पीएमजीकेएवाय अंतर्गत 5 कि.ग्रा. प्रति व्यक्ति प्रतिमाह निःशुल्क खाद्यान्न माह मई से नवम्बर तक प्रदाय किया जा रहा है। हितग्राहियों को योजना के प्रति ओर जागरूक करने हेतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम 07 अगस्त 2021 को जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित करते हुये संबंधित विभागों को कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये है।
अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने बताया है कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर चयनित हितग्राहियों को 10 कि.ग्रा. के थैले में खाद्यान्न प्रदाय किया जाएगा। उत्सव हेतु सभी उचित मूल्य दुकानों को सुसज्जित किया जाएगा तथा आयोजन दिवस पर योजना संबंधी गीत एवं वीडियों भी चलाया जाएगा। प्रत्येक उचित मूल्य दुकान हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी आयोजन संबंधी सभी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करेगा। उत्सव के समय उचित मूल्य दुकान पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनीधि उपस्थित रहेंगे।
*प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव का मिनट टू मिनट कार्यक्रम*
प्रदेश के किसी एक आयोजन स्थल पर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे। उत्सव में सम्मिलित सभी महानुभावों के स्वागत हेतु उदबोधन सहकारिता, लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया द्वारा किया जायेगा।
अभियान हेतु बनाई गई लघु फिल्म का प्रदर्शन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उदबोधन होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हितग्राहियों से सीधा संवाद (ऑनलाईन) भी किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उदबोधन के बाद खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया जायेगा। स्थानीय स्तर पर थैली में राशन वितरण संबंधी कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा एक उदबोधन का वाचन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ