Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सेना में भर्ती के लिये लिखित परीक्षा के लिये तारीखें तय

इंदौर सेना में विभिन्न पदों की भर्ती के लिये शारीरिक मापदण्ड में सफल आवेदकों की लिखित परीक्षा मार्च माह में आयोजित होना थी। कोविड-19 के कारण आयोजित नहीं की जा सकी थीजो अभ्यर्थी जे०डी० एवं टेक्नीकल पदो के लिये चयनित हुये थे उनकी लिखित परीक्षा 25 जुलाई 2021 को राजेश्वर स्कुल महू जिला इन्दौर में आयोजित की जा रही है। जिसके एडमिट कार्ड 12 जुलाई 2021 से 17 जुलाई 2021 तक भर्ती कार्यालय महू से वितरित किये जायेगें । आर०टी०/ जे०सी०ओ० एवं फार्मा आवेदकों के लिये 29 अगस्त 2021 को परीक्षा आयोजित की जायेगीइसके एडमिड कार्ड 02 अगस्त 2021 से भर्ती कार्यालय महू से वितरित किये जायेंगे ।

      जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना में भर्ती विभिन्न पदों की भर्ती के लिये गत 20 मार्च 2021 से 30 मार्च 2021 के मध्य कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास में भारतीय सेना भर्ती कार्यालय महू जिला इन्दौर द्वारा रेली का आयोजन किया गया था । भर्ती रैली में इन्दौर जिले के साथ अन्य जिले जैसे- मन्दसौरनीमचशाजापुरउज्जैन रतलामधारदेवासझाबुआअलीराजपुरखरगौनबडवानीखण्डवाबुरहानपुर और आगर-मालवा के आवेदकों ने भाग लिया था ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ