इंदौर सेना में विभिन्न पदों की भर्ती के लिये शारीरिक मापदण्ड में सफल आवेदकों की लिखित परीक्षा मार्च माह में आयोजित होना थी। कोविड-19 के कारण आयोजित नहीं की जा सकी थी, जो अभ्यर्थी जे०डी० एवं टेक्नीकल पदो के लिये चयनित हुये थे उनकी लिखित परीक्षा 25 जुलाई 2021 को राजेश्वर स्कुल महू जिला इन्दौर में आयोजित की जा रही है। जिसके एडमिट कार्ड 12 जुलाई 2021 से 17 जुलाई 2021 तक भर्ती कार्यालय महू से वितरित किये जायेगें । आर०टी०/ जे०सी०ओ० एवं फार्मा आवेदकों के लिये 29 अगस्त 2021 को परीक्षा आयोजित की जायेगी, इसके एडमिड कार्ड 02 अगस्त 2021 से भर्ती कार्यालय महू से वितरित किये जायेंगे ।
जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना में भर्ती विभिन्न पदों की भर्ती के लिये गत 20 मार्च 2021 से 30 मार्च 2021 के मध्य कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास में भारतीय सेना भर्ती कार्यालय महू जिला इन्दौर द्वारा रेली का आयोजन किया गया था । भर्ती रैली में इन्दौर जिले के साथ अन्य जिले जैसे- मन्दसौर, नीमच, शाजापुर, उज्जैन रतलाम, धार, देवास, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगौन, बडवानी, खण्डवा, बुरहानपुर और आगर-मालवा के आवेदकों ने भाग लिया था ।
0 टिप्पणियाँ