इंदौर सहकारिता विभाग के तत्वाधान में शनिवार को इन्दौर में भी अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस का आयोजन किया गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं सहकारिता मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को प्रदेश की सहकारी संस्थाओं में उपस्थित सदस्यों के द्वारा वेबलिंक के माध्यम से देखा गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा अलीराजपुर, सिहोर एवं विदिशा की सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ही जिला इन्दौर की शीत गृह सहकारी संस्था मर्या. राऊ के अध्यक्ष रामनारायण कोटवाल से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री के द्वारा सहकारी शीत गृह राऊ के सतत लाभ में रहने के कारण संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं सदस्यों की कठिनाईयो के संबंध में भी चर्चा की गई। संस्था अध्यक्ष कोटवाल के द्वारा बताया गया कि सदस्यों की सहभागिता निर्वाचित पदाधिकारियों एवं संस्था कर्मचारियों के समन्वय तथा सहकारिता विभाग के सहयोग से संस्था सतत रूप से विगत 56 वर्षों से लाभ अर्जित कर उन्नती कर रही है।
उपायुक्त सहकारिता एम.एल. गजभिये ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर प्रदेश की सहकारी संस्थाओं के साथ ही इन्दौर जिले की 120 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं, विपणन सहकारी संस्थाएं, सहकारी शीत गृहों के अतिरिक्त शहरी क्षेत्र की गृह निर्माण एवं रहवासी सहकारी संस्थाओं में भी वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस अवसर पर जिले की 169 सहकारी संस्थाओं द्वारा 3 हजार 680 वृक्षारोपण किया गया।
0 टिप्पणियाँ