भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार काे देवास आने वाले थे, पर अचानक उनका दाैरा निरस्त हाे गया, जबकि सिंधिया के पहली बार नगर आगमन पर भाजपा द्वारा जाेरशाेर से तैयारियां की गयी थीं। तय कार्यक्रम के मुताबिक सिंधिया उज्जैन से हाेते हुए दाेपहर ढाई बजे तक देवास पहुुंचने वाले थे, पर सुबह 11 बजे सूचना आई कि सिंधिया नहीं आ रहे हैं, वे दिल्ली जा रहे हैं।
यह सूचना आते ही सभी तैयारियाें काे राेक दिया गया, जबकि सिंधिया के आने और उनके कार्यक्रम का शेड्यूल एक दिन पहले ही जारी कर दिया गया था, जिसके तहत वे भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं काे संबाेधित करने वाले थे, वहीं कुछ परिवाराें में बैठने भी जाने की तैयारी थी, जिसके चलते संबंधित परिवाराें काे भी सूचित कर दिया था, वहीं भाजपा कार्यालय पर साज-सज्जा की गई थी, इसके अलावा जगह-जगह फ्लेक्स लगा दिए गए थे। लेकिन दौरा निरस्त होने के कारण भाजपा नेताओं की तैयारियां रखी रह गईं।
मंत्री सिलावट ने फोन कर दौरा निरस्त होने की सूचना दी
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल ने बताया कि सिंधिया के आने का कार्यक्रम अचानक निरस्त हुआ। सुबह 11 बजे मंत्री तुलसी सिलावट का हमारे पास फाेन आया कि सिंधियाजी काे अचानक दिल्ली बुला लिया है, इसलिए देवास नहीं आएंगे। खंडेलवाल ने बताया कि ऐसी संभावना है कि मंत्रीमंडल के विस्तार के चलते उन्हें दिल्ली बुलाया गया है, अब मंत्री बनने के बाद ही उन्हें देवास बुलाएंगे।
0 टिप्पणियाँ