सभी स्कूल तय शैक्षणिक शुल्क ही लें, कोई भी स्कूल फीस में वृद्धि नहीं करें। सीएम हेल्प लाइन सहित समय-सीमा से जुड़ी योजनाओं के तहत मिले आवेदनाें का समय पर निराकरण हो। समय-सीमा के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही करने पर कार्यवाही की जाएगी। यह बात सोमवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में समय-सीमा के पत्रों के निराकरण की समीक्षा के दौरान कही।
कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे यह देखें कि कोई भी निजी स्कूल फीस में वृद्धि नहीं करे। इसे लेकर निजी स्कूलों को पत्र लिखें, जिसमें स्पष्ट उल्लेख हो कि कोई भी स्कूल ट्यूशन फीस सहित अन्य किसी भी प्रकार की फीस वृद्धि नहीं करें। कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी समिति के सचिव को निर्देश दिए कि उनके अधिकार क्षेत्र की किसी भी मंडी में खड़ी कराई की वसूली नहीं हो। यदि कोई ऐसा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करो।
कलेक्टर ने तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रायवेट अस्पतालों के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ को प्रशिक्षित करने के लिये कार्यक्रम बनाएं। इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम एमजीएम मेडिकल कॉलेज के चाचा नेहरू अस्पताल में आयोजित करें। कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाइन के तहत दर्ज प्रकरण का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने और सही जवाब फीड नहीं करने पर स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ