Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्यवाही सात लाख की विदेशी एवं देशी मदिरा की जप्त

 

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी के आदेश एवं कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरूद्ध अभियान में आज महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई। आबकारी के अमले द्वारा खातीवाला टैंक स्थित रॉयल अंपायर बिल्डिंग में घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के मकान से 116 बोतल विदेशी मदिरा, 23 केन किंगफिशर केन एवं 123 पाव देशी मदिरा जप्त की गई। विदेशी मदिरा में रॉयल चैलेंज व्हिस्की, रॉयल स्टैग व्हिस्की, ब्लेंडर प्राइड, मैकडॉवेल रम जप्त की गई है। मदिरा की कीमत लगभग सात लाख रूपये है। जप्त मदिरा की एफएसएल से फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है, जिसके उपरांत मदिरा की गुणवत्ता के बारे में निर्णय लिया जाएगा। अमानक मदिरा पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) के साथ-साथ जहरीली शराब की धारा 49 क की धारा में भी प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ