Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जल संसाधन मंत्री ने इंदौर में स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जताया आभार

इंदौर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर में स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व एवं सफल प्रयासों से ही इंदौर ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर में 42 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो रहे हैं। यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि अशासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिये 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। अशासकीय अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट के लिये अनुदान देने की शुरूआत इंदौर से ही की गई है। उल्लेखनीय है कि सिलावट ने अशासकीय अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना पर 50 प्रतिशत अनुदान देने के लिये मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया थाजिसे मुख्यमंत्री  द्वारा स्वीकार कर प्रदेश में लागू किया गया।

             सिलावट ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के स्वरूप का पता करने के लिये जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन इंदौर में भी स्थापित किया जाये। इससे मरीजों में यह पता चल सकेगा कि उन्हें कौन से स्वरूप का वायरस हुआ हैजिससे कि उनका तत्काल और समुचित उपचार हो सके। उन्होंने तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बच्चों के लिये कम से कम तीन एम्बुलेंस स्वीकृत करने और इंदौर शहर को प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख वैक्सीन के डोज उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

--

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ