Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लालवानी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात:इंदौर-दाहोद रेल लाइन के लिए फण्ड की मांग, नए रेलवे स्टेशन की भी जरूरत

 

सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर-दा - Dainik Bhaskar
सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर-दा

सांसद शंकर लालवानी ने गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इंदौर से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की। उन्होंने रेल मंंत्री से इंदौर-दाहोद रेल लाइन, इंदौर-खण्डवा, अकोला प्रोजेक्ट्स की वर्तमान स्थितियों से अवगत कराया। इसके साथ ही इंदौर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, इंदौर-देवास-उज्जैन डबल ट्रैक और इंदौर-महू-सनावद-खंडवा-अकोला ट्रैक का गेज परिवर्तन जल्द पूरा करने की मांग की। उन्होंने नए रेलवे स्टेशन की भी जरुरत से भी अवगत करवाया। रेल मंत्री ने सभी प्रोजेक्‍ट्स पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

लालवानी ने उनसे इंदौर-दाहोद रेल लाइन के लिए अतिरिक्त फंड की मांग की है। ऐसे ही इंदौर से खंडवा होते हुए अकोला तक के गेज परिवर्तन पेंडिंग होने जानकारी भी दी। उन्होेंने रोड ओवर ब्रिज के प्रस्ताव भी उनके समक्ष रखे। उन्होंने कहा कि इंदौर मप्र की आर्थिक राजधानी है। ऐसे में यह आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कोरोना के कारण बंद हुई ट्रेनें दोबारा शुरू करने और कुछ नई ट्रेनों की भी मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ