इंदौर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पने अल्प प्रवास के दौरान इंदौर आए। इंदौर विमानतल से सीधे होटल ग्रैंड शेरेटन पहुंचे। यहां वे पटवा परिवार के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक सुरेन्द्र पटवा, आकाश विजयवर्गीय तथा श्रीमती मालिनी गौड़, गौरव रणदिवे आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटवा तथा लोधा परिवार को विवाह के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए नव दंपत्ति के खुशहाल जीवन की कामना की। उन्होंने नव दंपति के लिए शुभाशीष देते हुए कहा कि उनका जीवन खुशियों से परिपूर्ण रहे और वह हमेशा सुखी रहे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा जी को याद करते हुए कहा कि वह हमारे लिए मार्गदर्शक एवं पथ प्रदर्शक रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ