Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर जिले में टीकाकरण का कार्य लगातार जारी


 इंदौर जिले में कोरोना महामारी के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित करने के लिये लगातार व्यापक स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। इसी सिलसिले में जिले में संक्रमण से बचाव के लिये टीके भी लगाये जा रहे है। जिले में अभी तक 23 लाख 91 हजार 563 लोगों को टीके का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। इस तरह जिले में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 85 प्रतिशत लोगों का प्रथम डोज का टीकाकरण हो चुका है। शेष लोगों को भी टीकाकृत करने का कार्य अभियान के रूप में तेजी से जारी है।

                जिले में अभी तक 5 लाख 82 हजार से अधिक लोगों को टीके का दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है। बताया गया है कि जिले में अभी तक 47 हजार 379 हेल्थकेयर वर्कर तथा 58 हजार 907 फ्रंट लाइन वर्क को टीके का प्रथम डोज लगाया गया है। इसी तरह 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु तक के  14 लाख 28 हजार 152 लोगों को, 45 वर्ष से 59 वर्ष आयु तक के 5 लाख 46 हजार 514 लोगों को तथा 60 साल से अधिक आयु के 3 लाख 10 हजार  611 लोगों को भी टीके का प्रथम डोज लगाया जा चुका है।

                इसी प्रकार जिले में अभी तक 37 हजार 22 हेल्थकेयर वर्कर तथा 38 हजार 821 फ्रंट लाइन वर्क को टीके का दूसरा डोज लगाया गया है। 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु तक के एक लाख 5 हजार 537 लोगों को, 45 वर्ष से 59 वर्ष आयु तक के 2 लाख 30 हजार 233 लोगों को तथा 60 साल से अधिक आयु के एक लाख 70 हजार 433 लोगों को भी टीके का दूसरा डोज लगाया जा चुका है।

                जिले में वर्तमान में टीके का प्रथम डोज एवं दूसरा डोज लगाने का कार्य निर्धारित दिनों में सतत रूप से जारी है। जिले में अभी गर्भवती महिलाओंस्कूल तथा कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों को टीकाकृत करने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ