इंदौर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीके पालीवाल, प्रिंसिपल बेंच जबलपुर के रजिस्ट्रार आरके वानी सहित चार न्यायिक अधिकारियों को हाईकोर्ट जज बनाए जाने की अनुशंसा हाईकोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट से की है। महीनेभर में इन न्यायिक अधिकारियों के वारंट जारी होने के बाद ये जज बनेंगे। जिला जजेस के नाम क्लीयर होने के बाद नियुक्ति हो रही है, लेकिन वकीलों के नाम सुप्रीम कोर्ट से क्लीयर होने के बाद भी केंद्र सरकार आगे नहीं बढ़ा रही।
फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने इंदौर के एक वकील सहित तीन वकीलों के नामों को हरी झंडी दी थी, लेकिन केंद्र सरकार इन्हें रोके बैठी है। जिला जज पालीवाल, रजिस्ट्रार वानी के अलावा पीसी गुप्ता, अमरनाथ केसरवानी की भी अनुशंसा की गई है। गौरतलब है कि महीनेभर पहले पांच न्यायिक अधिकारियों के नाम हाईकोर्ट से क्लीयर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट, केंद्र ने भी क्लीयर कर दिए थे।
0 टिप्पणियाँ