इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र को तीन बड़ी सौगातें मिली हैं। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कनाड़िया में 5 किमी के दायरे में बनकर तैयार हुई स्ट्रीट लाइट्स का लोकार्पण किया। इसकी लागत 30 लाख रुपए है। वहीं, ग्राम कनाड़िया में ही मां नर्मदा का जल भी आना शनिवार से आना शुरू हाे गया। जिससे अब नर्मदा जल लोगों के घरों तक पहुंचेगा। मंत्री सिलावट ने सांवेर क्षेत्र के ग्राम टिगरिया राव में 35 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई सीसी रोड का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण मौजूद थे।
सिटी इंजीनियर राकेश अखंड ने बताया कनाड़िया क्षेत्र में लंबे समय से सेंट्रर लाइटिंग की मांग की जा रही थी। रात के समय अंधेरे की वजह से दुर्घटनाएं होती थीं। 130 पोल पर 140 से अधिक (90 वॉट) एलईडी फिटिंग व तीन पैनल लगाकर 5 किमी से अधिक के मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था की गई है।
0 टिप्पणियाँ