Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर:कोरोना पॉजिटिव बढ़ने पर CM शिवराज ने जताई चिंता

 


कुछ दिन पहले तक जीराे की ओर कदम बढ़ा चुके इंदाैर में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं। गुरुवार रात 7 नए संक्रमित आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई। उन्होंने सोशल मीडिया में इस का जिक्र करते हुए लिखा, इंदौर में कोरोना के 7 नए केस सामने आए हैं। उन्होंने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने कहा कि इंदौर के नागरिकों से भी अनुरोध करता हूं, अगर हमने जरा सी भी असावधानी रखी, तो परिस्थितियां बदलने में देर नहीं लगेगी, इसलिए सजग रहें और गाइडलाइंस का पालन करते रहें। वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है, जो संक्रमित सामने आए हैं, वे सभी ए सिम्प्टमेटिक हैं। इंदौर में जुलाई के 28 दिनों में 128 संक्रमित मिले हैं, हालांकि राहत वाली बात यह है कि एक भी मरीज की जान नहीं गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, 9 हजार 185 टेस्ट सैंपल में से 7 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 9 हजार 164 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी जिले में कुल 35 मरीज संक्रमित हैं। अब तक जिले में 20 लाख 22 हजार 404 मरीजों के टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 1 लाख 52 हजार 980 संक्रमित मिले। इनमें से 1 लाख 51 हजार 555 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जबकि 1391 की मौत हो गई। रिकवरी रेट की बात करें तो यह 99 फीसदी तक पहुंच गया है। वहीं, मृत्य दर जीरो पर बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए मरीजों में गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहे। ये वे लोग हैं, जो पहले संक्रमित हो चुके मरीजों के संपर्क में आए हैं। इसमें से लसूड़िया, राऊ, तेजाजी नगर, हीरा नगर और बाणगंगा के साथ ही दो अन्य मरीज ग्रामीण इलाके के हैं। केस कम होने के बाद भी लगातार ट्रैसिंग जारी है। प्रतिदिन अभी भी 10 हजार लोगों के सैंपलों की जांच हो रही है।

पिछले 17 महीने के हाल

महीनामरीजमौत
मार्च 2020464
अप्रैल 20201448138
मई 2020202677
जून 2020119564
जुलाई 2020271435
अगस्त 2020580296
सितंबर 202011225174
अक्टूबर 20209644110
नवंबर 2020857281
दिसंबर 202011851110
जनवरी 2021219444
फरवरी 202112427
मार्च 2021991329
अप्रैल 202142363185
मई 202137506196

जून 2021

226622

जुलाई 2021

12800

दूसरी लहर में औसत पॉजिटिव दर 17 % पर गई

महीनामरीजसैंपलिंगपॉजिटिव दरमौतमौत दर
मार्च991397 हजार10 फीसदी290.29 %
अप्रैल423632.42 लाख17 फीसदी1850.44 %
मई375062.95 लाख12 फीसदी1960.52 %
जून22662.99 लाख0.77 फीसदी220.01 %

जुलाई में मिले संक्रमित

तारीखसंक्रमित
1 जुलाई12
2 जुलाई9
3 जुलाई11
4 जुलाई6
5 जुलाई5
6 जुलाई8
7 जुलाई5
8 जुलाई7
9 जुलाई6
10 जुलाई3
11 जुलाई3
12 जुलाई4
13 जुलाई3
14 जुलाई2
15 जुलाई1
16 जुलाई4
17 जुलाई2
18 जुलाई2
19 जुलाई4
20 जुलाई4
21 जुलाई7
22 जुलाई2
23 जुलाई1
24 जुलाई2
25 जुलाई2
26 जुलाई3
27 जुलाई3
28 जुलाई7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ