- फिलहाल हफ्ते में बुधवार को चलेगी एयर इंडिया की फ्लाइट
इंदौर से दुबई जाने वाले लोगों के लिए खुशखबर सामने आई है। 1 सितंबर से इंदौर से दुबई के लिए सीधी उड़ान शुरू होने वाली है। एयर इंडिया की यह फ्लाइट बेंगलुरू से इंदौर आकर सीधे दुबई जाएगी। फिलहाल यह फ्लाइट हफ्ते में एक ही दिन यानी बुधवार को ही चलेगी। काफी वक्त से लोगों द्वारा दुबई की फ्लाइट शुरू करने की डिमांड भी की जा रही थी।
आगामी 1 सितंबर से इंदौर एयरपोर्ट से दुबई की सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। एयरपोर्ट के प्रभारी डायरेक्टर प्रबोध शर्मा ने बताया कि 1 सितंबर से एयरइंडिया की फ्लाइट शुरू हो रही है। बेंगलुरू से इंदौर होकर दुबई जाएगी। फिलहाल हफ्ते में एक दिन बुधवार को ही चलेगी। यानी यह फ्लाइट सुबह जाकर रात को वापस इंदौर आकर बेंगलुरू जाएगी।
यह रहेगा समय
प्रभारी डायरेक्टर शर्मा के मुताबिक यह फ्लाइट सुबह 9.45 बजे बेंगलुरू से उड़ान भरकर 11.35 बजे इंदौर आएगी। जिसके बाद 12.35 बजे से दुबई के लिए उड़ान भरेगी और करीब 3.05 बजे पहुंचेगी। वहीं ये फ्लाइट 4.05 बजे से दुबई से 8.55 को इंदौर आकर 9.55 बजे बेंगलुरू के लिए रवाना होगी।
दुबई की फ्लाइट की काफी डिमांड थी
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि दुबई की फ्लाइट शुरू करने के लिए आमजनता की काफी डिमांड आ रही थी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इंदौर प्रवास के दौरान जनप्रतिनिधियों ने जनता की इस डिमांड को रखा था। सोमवार को ये खुशखबरी आई कि 1 सितंबर से दुबई की फ्लाइट दोबारा इंदौर से शुरू हो रही है। यह फ्लाइट बेंगलुरू से इंदौर आकर दुबई जाएगी। इसी प्रकार दुबई से इंदौर लैंड कर इंदौर से बेंगलुरू जाएगी। यह फ्लाइट दो जगह से कनेक्ट रहेगी।
आरटीपीसीआर टेस्ट के टीम की व्यवस्था
कलेक्टर ने कहा यह फ्लाइट इंटरनेशल है। इसलिए आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए टीम की डिमांड एयरपोर्ट प्रबंधन ने की है। इसकी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा इस फ्लाइट से इंटरनेशनल कनेक्टिविटी होगी इंदौर कि और यहां के व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ