Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निगम की स्पॉट फाइन की कार्रवाई:इंदौर में कंपनी का गंदा पानी बाहर आने 10 हजार रुपए का चालान; गंदगी फैलाने वाले पर 2 हजार का लगाया जुर्माना

 

आयुक्त प्रतिभा पाल शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए लगातार स्वच्छता अभियान चला रही हैं। शहर में किसी भी प्रकार का कचरा और गंदगी फैलाने के साथ ही गंदा पानी बाहर फैलाने पर समस्त सीएसआई, दरोगा को स्पॉट फाइन करने के निर्देश दिए गए।

आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम दुबे, ने जोन 17, वार्ड 18 के अंतर्गत आने वाली कंपनी शांति उद्योग में कंपनी का गंदा पानी बाहर आने और गंदगी फैलाने पर कंपनी पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया। इसके साथ ही जोन 17, वार्ड 18 में सेक्टर ए में आने वाली कंपनी तिरुपति फार्मा में कंपनी का कचरा बाहर फेंकने पर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा श्री तिरुपति फार्मा पर दो हजार का स्पॉट फाइन कर गंदगी न फैलाने के संबंध में समझाइश भी दी।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत सफाई मित्रों के लिए अभिनव पहल करते हुए। जोन 19 में शहर के पहले सफाई मित्र सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर झोनल अधिकारी वैभव देवलासे व निगम अधिकारी, सफाई मित्र व अन्य उपस्थित थे। आयुक्त पाल ने बताया कि इस प्रकार का केन्द्र प्रदेश के सफाई मित्रों की मदद के लिए पहला केन्द्र होगा, यहां हेल्प डेस्क रहेगी, जिमसें सफाई मित्र अपनी समस्या बता पाएंगे और उन्हें सफाई व सफाई से संबंधित उपकरणों की जानकारी दी जाएगी। इंदौर निगम द्वारा झोन 19 में पहला सफाई मित्र सेवा केन्द्र खोला गया है। इसके बाद निगम के समस्त झोनल कार्यालयों पर इस प्रकार के सेवा केन्द्र शुरू किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ