कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश का दौर जारी है। बीकॉम, बीए, बीएससी और बीबीए-बीसीए सहित अन्य यूजी कोर्स की पहली अलॉटमेंट लिस्ट 20 अगस्त को जारी होगी। इंदौर की 99 हजार सहित प्रदेशभर की 10 लाख 30 हजार 633 सीटों के लिए यह अलॉटमेंट जारी होगा। प्रदेश में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया में यूजी-पीजी की 12.64 लाख सीटें हैं।
यूजी कोर्स : 25 अगस्त तक छात्रों को संबंधित कॉलेज में 1 हजार रुपए शुरुआती प्रवेश फीस ऑनलाइन जमा करना होगी। दूसरे चरण में 28 अगस्त से 3 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। 29 अगस्त से 5 सितंबर तक दस्तावेज सत्यापन होगा। 10 सितंबर को सूची जारी होगी। 14 तक फीस जमा करना होगी।
पीजी दूसरा चरण: 22 से 28 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होगा। 23 से 30 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन होगा। 6 को सूची आएगी और 11 तक फीस जमा होगी।
ओपन बुक एग्जाम से वंचित रह गए फाइनल ईयर के छात्र 26 अगस्त तक भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म
इंदौर | देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की 15 जून से 31 जुलाई तक चली ओपन बुक एग्जाम से वंचित रह गए यूजी फाइनल ईयर के छात्रों को एक बार फिर मौका दिया गया है। 26 अगस्त तक ये छात्र एग्जाम फॉर्म जमा कर सकेंगे। सितंबर के पहले हफ्ते में इनकी ओपन बुक एग्जाम होगी। दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग ने इस मामले में यूनिवर्सिटी को निर्देश जारी किए थे। बीकॉम, बीए और बीएससी तथा अन्य यूजी कोर्स के फाइनल ईयर और सेमेस्टर के छात्रों को पहले मौका दिया है।
लॉ व बीए मास कम्युनिकेशन के रिजल्ट जारी, बाकी के भी इसी माह आएंगे, 31 तक आएंगे कुल 125 रिजल्ट
इंदौर | देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने बुधवार को बीकॉम एलएलबी, बीबीए एलएलबी के चार अहम रिजल्ट जारी कर दिए। बीए मास कम्युनिकेशन सेकंड ईयर का भी रिजल्ट भी जारी किया गया है। अब बाकी रिजल्ट भी जारी होंगे। यूनिवर्सिटी एक हफ्ते में यूजी यानी बीकॉम, बीए और बीएससी सेकंड ईयर के रिजल्ट जारी करेगी। इसके बाद 31 से पहले इन्हीं कोर्स के प्रथम वर्ष के भी रिजल्ट जारी होंगे। ये सारी एग्जाम भी ओपन बुक सिस्टम या जनरल प्रमोशन से हुई।
लॉ कॉलेजों में खाली सीटें 150 और शिफ्ट होने वाले छात्र 200 से ज्यादा
इंदौर | गुरु गोविंद सिंह लॉ कॉलेज के 200 से ज्यादा छात्रों को अन्य कॉलेजों में किस प्रक्रिया के तहत शिफ्ट किया जाए, इसके लिए देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है। यह कमेटी तय करेगी कि इन छात्रों को किन-किन कॉलेजों में कैसे शिफ्ट किया जाए। हालांकि दिक्कत यह हो सकती है कि शहरी क्षेत्र के 9 लॉ कॉलेजों में बीए-एलएलबी और एलएलबी की खाली सीटें 150 से ज्यादा नहीं हैं।
ऐसे में बाकी छात्रों का क्या होगा, यह बड़ा सवाल है और इस पर कमेटी ही तय करेगी कि इन छात्रों को कॉलेज अलॉट करने का आधार क्या हो? कई छात्र ज्यादा फीस वाले कॉलेज में जाना नहीं चाहते। 24 अगस्त से परीक्षा होगी। इस दिन भी ये छात्र चालान व फॉर्म भर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ