Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मौसम का हाल:10 दिन बाद धूप से पारा 27 डिग्री 8 अगस्त से अच्छी बारिश के आसार

10 दिन बाद बुधवार को दोपहर 12 बजे करीब बादल कुछ साफ हुए तो धूप भी निकली। हालांकि शाम के वक्त अलग-अलग इलाकों में कुछ मिनट के लिए बौछारें भी आईंं। पिछले 9 दिन से अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम होकर 25 डिग्री रिकॉर्ड हो रहा था। बुधवार को इसमें 2 डिग्री का इजाफा हुआ। पारा 27.2 डिग्री होकर सामान्य से 1 डिग्री कम रिकॉर्ड हुआ।

प्रदेश पूर्वी हिस्से में तो बारिश हो रही है, लेकिन इंदौर-उज्जैन संभाग में पिछले तीन दिन से बारिश थम गई है। बारिश भलेे ही 10.7 इंच हो गई हैै, लेकिन इससे तालाबों के जलस्तर में कोई सुधार नहीं हुआ है। अभी भी लगातार 3 से 4 इंच तेज बारिश होने की दरकार हैै जिससे तालाबों में सालभर सप्लाय के लायक पानी जमा हो जाए। मौसम विभाग का आंकलन है कि 8 अगस्त के बाद ही इंदौर में बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम पूर्वी हिस्से से आगे नहीं बढ़ रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ