Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मंदिर में चोरी:10 किलो वजनी पीतल एवं कांसे की भोलेनाथ की मूर्ति चोरी

श्री गुंदी घाट हनुमान मंदिर में सावन में निकलने वाले भगवान भोलेनाथ की 10 किलो वजनी पीतल एवं कांसे की मूर्ति को दर्शनार्थ मंदिर में रखा। इसे सोमवार को अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गए। जानकारी शाम को भक्तगण जब प्रतिदिन दर्शनार्थ मंदिर पहुंचे, तब चोरी की जानकारी लगी। रात में ही पुलिस को सूचना दी गई और मंगलवार सुबह समिति के लोगों ने थाना प्रभारी को चोरी का आवेदन दिया। पुलिस ने नगर एवं क्षेत्र के शंकास्पद लोगों की तलाशी अभियान चालू कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ