Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्वच्छता को लेकर सरकारी स्कूलों में नई व्यवस्था:नए सेशन से विद्यार्थियों को मिड डे मील अब डायनिंग टेबल पर, 1107 स्कूलों में से 439 स्कूलों में हो चुकी व्यवस्था

 

स्वच्छता में देश में लगातार चार बार सिरमौर रहने के बाद अब फिर से अव्वल रहने की तैयारियां चल रही है जिसमें अब जिले के सरकारी स्कूल भी पीछे नहीं हैं। अब विद्यार्थी मिड डे मील (मध्यान्ह भोजन) जमीन पर बैठकर नहीं बल्कि डायलिंग टेबल पर करेंगे। खास बात यह कि 1107 स्कूलों में से 439 में टेबलों का निर्माण कर बैठक व्यवस्था बना ली गई है। यह पहला मौका है जब स्कूल शुरू होते ही विद्यार्थियों यह सौगात मिलेगी।

जिला पंचायत सीईओ हिमांशुचंद्र ने बताया कि अब इन्दौर, महू, सांवेर, देपालपुर के 117 स्कूलों डायनिंग टेबल निर्माण का काम अंतिम दौर में है। डायनिंग टेबलों का निर्माण में फर्श, सीमेंट एवं कांक्रीट का उपयोग किया गया है। ऐसे ही साफ-सफाई बनाए रखने के लिए वॉश बेसिन, साबुन, तौलिए की व्यवस्था डायनिंग हॉल के पास में ही करवाई गई है। अब नए सेशन में बच्चे जमीन पर न बैठकर व्यवस्थित व स्वच्छ रूप से टेबल कुर्सी पर भोजन कर सकेंगे। इसी डायनिंग टेबल का उपयोग भोजन करने के बाद पढाई के लिए भी हो सकेगा व बच्चों के भोजन परोसने की व्यवस्था भी अच्छे से हो पाएगी। उन्होंने बताया कि बचे स्कूलों में वहां स्थान की उपलब्धता के आधार पर डायनिंग टेबलों का निर्माण किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ