Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पांच थानों की पुलिस करती रही सर्चिंग:12वीं के छात्र ने रची खुद के अपहरण की साजिश, कटे हाथ का फोटो भेज मांगे 1 लाख रु.

12वीं के छात्र ने मुंबई जाने की चाह  में खुद के अपहरण की साजिश रची। उसने खुद के मोबाइल से कटे हाथ का फोटो परिजन को भेजकर कहा कि जान की सलामती चाहते हो तो एक लाख की व्यवस्था कर दो। सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। बेटमा टीआई संजय शर्मा के अनुसार हरसूद में रहने वाले छात्र के परिजन ने बताया कि बेटे का अपहरण हो गया है। बेटा सोमवार को रिजल्ट और टीसी लेने गया था। तभी किसी ने उसे अगवा कर लिया। टीआई ने नंबर की ट्रेसिंग शुरू करवाई, तो लोकेशन चंदन नगर होते हुए आगे निकली। तब इंदौर पुलिस को सूचना दी गई। चंदननगर सहित पांच थानों की पुलिस छह गाड़ियों से शहरभर में घूमती रही। बार-बार मोबाइल की लोकेशन बदलती रही। आखिरकार पुलिस ने सोमवार शाम को आईटी पार्क चौराहे को घेर लिया, क्योंकि मोबाइल की लोकेशन वहीं आ रही थी। सिपाही एक घंटे तक लोगों को फोटो दिखाते रहे। आखिरकार फिर उसकी लोकेशन तेजाजीनगर आई।

पुलिस ने उसे एक बस में खोज लिया। छात्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि स्कूल से टीसी मिलने के बाद वह घर नहीं जाना चाहता है। वह बस से बैठकर मुंबई जाने की फिराक में था। उसका कहना है कि घर जाता तो बोर हो जाता, इसलिए उसने खुद के अपहरण की साजिश रची। पुलिस ने उसे बेटमा पुलिस के हवाले कर दिया है। बेटमा पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ