शहर में सोमवार को वैक्सीनेशन हुआ। इसके तहत 122 सेंटर बनाए गए। इनमें कोविशील्ड के दोनों व कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। इस दौरान 26328 लोगों ने वैक्सीन लगाई गई। वैसे जिले में 28 लाख लोग वैक्सीन के लिए पात्र हैं जिनमें से 87 फीसदी को पहला तथा 25 फीसदी को दूसरा डोज लग चुका है। मंगलवार को केवल गर्भवती महिलाओं को पहले डोज की वैक्सीन लगाई जाएगी। टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि इसके लिए एमवायएच, नंदा नगर प्रसूति गृह, मांगीलाल चूरिया अस्पताल, पीसी सेठी अस्पताल व बाणगंगा सरकारी अस्पताल को सेंटर बनाया गया गया। वैक्सीन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लगाई जाएगी। इस दौरान केवल कोवैक्सीन के डोज ही लगाए जाएंगे।
60 वर्ष से अधिक उम्र के बचे लोगों पर विचार
इधर, 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के पहले डोज का 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो गया है लेकिन फिर भी कुछेक ऐसे बुजुर्ग हैं जो इस दौरान अस्पताल में भर्ती रहे या चलने-फिरने में असमर्थ हैं, वे बचे हैं। ऐसे लोगों को डॉक्टरों की सलाह के बाद अलग से शेड्यूल तैयार कर वैक्सीन लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ