क्राइम ब्रांच ने टांडा के शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर उससे 15 लाख रु. के जेवरात बरामद किए हैं। आरोपी अपने साथियों के साथ पार्टियां मनाने के लिए इंदौर में नकबजनी करता था। उसका नाम ठाकुर उर्फ ठकरिया उर्फ ठाकरा पिता स्व. रामलासिंह जमार निवासी ग्राम बराड, कुक्षी है। एएसपी (क्राइम) गुरुप्रसाद पाराशर को सूचना मिली थी कि सूने मकानों में चोरी करने वाली गैंग टांडा से आती है तो पुलिस ने इस पर नजर रखी। इसी कड़ी में ठाकुर उर्फ ठकरिया को रैकी करते पकड़ा। पूछताछ में पहले तो वह गुमराह करता रहा लेकिन अपने साथियों के साथ मिलकर सूने मकानो में चोरी करना कबूल किया। उससे लसूडिया क्षेत्र के इण्डस सेटेलाइट ग्रीन में तीन फ्लैटों, सांई कृपा कॉलोनी, ओमेक्स सिटी, सिलीकान सिटी व दत्त कॉलोनी में हुई वारदातों का पता चला है।उसने ये वारदातें अपने साथियों सजन उर्फ सजानिया पिता कुंवरसिंह, मादलिया पिता केसरिया, राजेश, मनिया मानसिहं पिता नारायण जमरा, भारत आदि के साथ मिलकर की है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। ठाकरिया पर 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
कारखाने में चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार
उधर, हीरा नगर पुलिस ने 3 अगस्त को वर्णिका पिता कमल गुप्ता द्वारा के रेडिमेड कॉम्पलेक्स स्थित कारखाने से कपड़े चोरी करने के मामले में आरोपी गोपाल उर्फ गौतम पिता जगदीश मालवीय निवासी गणेश नगर को संदेह के आधार पर पकड़ा तो उसने उक्त चोरी कबूली व माल नरेन्द्र पिता स्वः मथुरा प्रसाद चौरसिया निवासी न्यू गौरी नगर जिला इंदौर व इरफान पिता लियाकत खान निवासी चौकसे मोहल्ला पीथमपुर को बेचना बताया। मामले में पुलिस ने इन दोनों को भी गिरप्तार कर इनसे ढाई लाख रु. का माल बरामद किया है।
एक्टिवा की डिक्की से 27000 चुराने वाला गिरफ्तार
सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने एक्टिवा की डिक्की से 27 हजार रु. चुराने वाले बमदाश को गिरफ्तार किया है। वारदात 29 जुलाई को पालिका प्लाजा के पास अवधेश शर्मा निवासी विदुर नगर के साथ हुई थी। वे अपनी एक्टिवा पार्क कर पास में ही गए थे। कुछ ही देर बाद लौटे तो डिक्की में रखे 47 हजार रु. में से 20 हजार ही थे जबकि 27 हजार गायब मिले। पुलिस ने संदेह के आधार पर अशफाक पिता अहमद नूर मुसलमान निवासी खजराना को पकड़ा तो उसने वारदात कबूली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ