शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में जल्द ही हर उद्योग परिसर में दस किलो वाट का सोलर प्लांट लगाने का काम होगा। सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र व अन्य औद्योगिक क्षेत्र मिलाकर शहर में करीब ढाई सौ किलो वाट यूनिट उत्पादन के प्लांट लगाए जा सकते हैं, जिससे हर दिन करीब 17 लाख की बिजली पैदा होगी। हर प्लांट दस किलो वाट का होगा। इसमें उद्योगपतियों को यह लाभ होगा कि उन्हें इसमें एक भी रुपए खर्च नहीं करना होगा
इस प्रोजेक्ट के लिए वलर्ड बैंक सोलर कंपनी को मदद कर रहा है, शासन और सोलर कंपनी यह नि:शुल्क लगाएगी और बदले में जो बिजली पैदा होगी वह बिजली कंपनी लेगी, इसमें उद्योगों को यह लाभ होगा कि इस प्रोजेक्ट के लिए अपना परिसर व छत देने पर उन्हें बिजली करीब चार से पांच रुपए प्रति यूनिट पडेगी जो अभी सात से आठ रुपए पड़ती है।
इससे उद्योगों को भी लाभ होगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर बुधवार रात को उद्योग आयुक्त विवेक पोरवाल के साथ एसोसिएशन आफ इंडस्ट्री मप्र के अध्यक्ष प्रमोद डाफरिया, योगेश मेहता के साथ ही लघु उद्योग भारती के महेश गुप्ता, संजय पटवर्धन के साथ बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि एक बडी बैठक कर सभी उद्योगपतियों को इस प्रोजेक्ट की जानकारी देंगे और फिर इस पर काम शुरू किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ