Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सांसों का इंतजाम:18 ऑक्सीजन प्लांट शुरू, 4 तैयार बाकी 22 इसी माह तक बनाना हैं

 

शहर 

शहर में अब तक 18 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुके हैं और चार प्लांट स्थापित हो चुके हैं। इन 22 प्लांट से 28 टन से ज्यादा ऑक्सीजन हर दिन मिल सकेगी, वहीं अभी भी 22 प्लांट और लगने बाकी हैं। इसके लिए अस्पतालों द्वारा वर्क ऑर्डर तो जारी कर दिए गए हैं, लेकिन अभी यह स्थापित नहीं हुए हैं। इन प्लांट को लेकर सभी अस्पतालों को इस माह के अंत तक की समय सीमा दी गई है।

अपर कलेक्टर व नोडल अधिकारी डॉ. अभय बेडेकर ने कहा कि अस्पताल संचालकों के साथ मंगलवार को भी बैठक ली गई और जिनके प्लांट बाकी हैं, इसमें कहां समस्या आ रही है, इस पर बात की गई। सभी को जल्द प्लांट लगाने के लिए कहें। इन सभी प्लांट के स्थापित होने के बाद 90 टन से ज्यादा ऑक्सीजन की व्यवस्था अस्पताल स्तर पर हो सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ