18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को सरकार फिर से उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन दे रही है। दूसरे चरण में यह कनेक्शन कौन और कैसे ले सकता है, इसकी सारी जरूरी जानकारी जानिए। पहले चरण में सरकार कनेक्शन के लिए 1600 रुपए सहायता देती थी। कनेक्शन पाने वाले परिवार गैस चूल्हे और सिलेंडर के लिए बिना ब्याज के लोन भी ले सकते थे। दूसरे चरण में कनेक्शन के साथ पहले सिलेंडर की रीफिलिंग और गैस चूल्हा मुफ्त मिलेगा। दूसरे चरण में आवेदन के लिए जरूरी पेपर वर्क और डॉक्युमेंट को भी कम किया गया है। केवाईसी के लिए किसी नोटरी या हलफनामे की जरूरत नहीं होगी।
ये ले सकते हैं उज्ज्वला कनेक्शन?
18 साल से अधिक उम्र की ऐसी महिलाएं जो एससी, एसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) आदि में नाम हो। इसमें शर्त है कि घर में किसी भी कंपनी का कोई दूसरा गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
ये दस्तावेज होना जरूरी है
- ई-केवायसी होना जरूरी है।
- पहचान और पते के प्रमाण के लिए आधार कार्ड
- राशन कार्ड या ऐसा दस्तावेज, जिसमें परिवार के सदस्यों के नाम हों।
- लाभार्थी और परिवार के व्यस्क सदस्यों का आधार कार्ड।
- बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी नंबर।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
आधार कार्ड नहीं होने पर यह देना होगा
आधार कार्ड में दूसरी जगह का पता होने पर आप वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड, बिजली/ टेलीफोन बिल (पिछले 3 महीने तक का), पानी बिल, फ्लैट अलॉटमेंट/पजेशन लेटर, एलआईसी पॉलिसी, हाउस रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट, लीज एग्रीमेंट का इस्तेमाल भी एड्रेस प्रूफ के तौर पर दे सकते हैं।
इस तरह से कर सकते हैं आवेदन
https://www.pmuy.gov.in/ujjwala2.html वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको इंडेन, एचपी और भारत गैस कंपनी का ऑप्शन दिखेगा। अपनी सहूलियत के हिसाब से आपके घर के नजदीक जिस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर हो उसके सामने अप्लाय पर क्लिक करें, फिर अपने दस्तावेजों के आधार पर पूरी जानकारी डालें। आवेदन पूरा होने के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन भी होगा। आपने जो भी डॉक्युमेंट अपलोड किए हैं वह ओरिजनल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के पास ले जाएं।
0 टिप्पणियाँ