इंदौर के तुकोगंज थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को पकड़ा गया है, जो 190 किलोमीटर दूर आकर शहर में बाइक चोरी करता था। चोर हमेशा अपनी जेब में दो अलग-अलग चाबियां रखता था। मौका मिलते ही वह किसी भी दो पहिया वाहन में जो चाबी से गाड़ी खोलता और उसे लेकर तुरंत फरार हो जाता था। आरोपी के पास से 7 दो पहिया वाहन जब्त हुए हैं।
थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के अनुसार लगातार शहर में दो पहिया वाहन चोरी की वारदात बढ़ती जा रही थी, जिसके बाद उन्होंने खाने के खुफिया जवानों को जल्द इस शातिर चोर को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया रविवार देर रात पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी अनवर पुत्र हबीब खान (40)निवासी राजगढ़ ब्यावरा किसी बाइक को चुरा कर ले जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी के पास से हीरो होंडा स्प्लेंडर MP09-QR-3374 सहित पकड़ा।
टीम के किशोर सांवलिया, लोकेश गाथे, शैलेन्द्र चौहान द्वारा आरोपी सख्ती से पूछताछ करने पर वर्तमान में उसने इंदौर के कई इलाको से 7 से अधिक दो पहिया वाहन को चोरी किए है जो पुलिस ने बरामद किए है
2016 पकड़ाए थे 25 दो पहिया
पुलिस के अनुसार अनवर आदतन अपराधी है ,वर्ष 2016 में 25 दोपहिया वाहन शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में आरोपी के पास से बरामद हुए थी। इंदौर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात कर सीधे राजगढ़ अपने गांव भागते थे। और वहां बाइक को कम कीमत में बेच दिया करता था।
5 हजार में करता था सौदा
सूत्रों की माने तो राजगढ़ ब्यावरा का ग्राम बारोड मुण्डला गांव के अधिकतर लोग बाइक चुराने का काम ही करते हैं।प्रदेश के कई जिलों में यह वारदात को अंजाम भी दे चुके हैं इंदौर उज्जैन भोपाल में अब तक उन्होंने कई वारदातों को अंजाम दिया है और आरोपी के पास से और भी बाई के बरामद होना बाकी है।
सूत्रों की माने तो 1 माह पहले राजगढ़ में पुलिस बल पर जो हमला हुआ था वह भी इसी गिरोह के लोग थे। वह बाइक चुराकर उस पर अवैध शराब का व्यापार व्यवसाय करते हैं पुलिस बल पर उस समय हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे।
0 टिप्पणियाँ