- होलकर में साइट ज्यादा अलॉटमेंट तो जीडीसी में 1080 में से 659 भरी
उच्च शिक्षा विभाग ने शनिवार दोपहर कॉलेजों में पीजी कोर्स के ऑनलाइन प्रवेश की पहली लिस्ट जारी कर दी। ज्यादातर कॉलेजों की सीटों की तुलना में ज्यादा या लगभग बराबर अलॉटमेंट दिए गए हैं। ज्यादातर छात्र को अपनी पहली तो कुछ को दूसरी पसंद का कोर्स अलॉट हुआ है। अब 19 अगस्त तक छात्रों को संबंधित कॉलेज में एक हजार रुपए ऑनलाइन फीस जमा करना होगी। बाकी की राशि तीन किस्तों के बाद जमा होगी। 22 अगस्त से शुरू होगा दूसरा चरण
पीजी कोर्स के दूसरे चरण में 22 से 28 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे। 23 से 30 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन होगा। 6 सितंबर को सूची आएगी। 11 तारीख तक संबंधित कॉलेज में फीस जमा करना होगी। 15 से 20 सितंबर के बीच सीएलसी यानी कॉलेज लेवल काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे। 16 से 22 तक दस्तावेज सत्यापन होगा। 25 को मेरिट आधार पर सूची जारी होगी। 30 सितंबर तक फीस जमा कर सकेंगे।
बीएड-एमएड की लिस्ट जारी, 50% अलॉटमेंट
इधर, विभाग ने कॉलेजों में बीएड, एमएड, बीपीएड और एमपीएड कोर्स में एडमिशन की पहली सूची भी जारी कर दी। ज्यादातर कॉलेजों को औसत 50 फीसदी तो कुछ को 38 से 42 फीसदी अलॉटमेंट दिया गया है। 18 अगस्त तक छात्रों को संबंधित कॉलेज में ऑनलाइन फीस जमा करना होगी। दूसरे चरण में 28 अगस्त से 3 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। 29 अगस्त से 5 सितंबर तक दस्तावेज सत्यापन होगा।
10 सितंबर को सूची आएगी। 14 तारीख तक संबंधित कॉलेज में फीस जमा करना होगी। 17 से 22 सितंबर के बीच सीएलसी के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे। 18 से 23 तक दस्तावेज सत्यापन होगा। 26 को मेरिट आधार पर सूची जारी होगी। 30 सितंबर तक फीस जमा कर सकेंगे। इधर, कॉलेज एसोसिएशन ने बैठक कर कुछ मांगें रखी। अक्षय तिवारी, कमल हीरानी और सुनील पंड्या, अभय पांडे, रवि भदौरिया उपस्थित थे। सभी ने मांग की कि हर राउंड में छात्रों के मोबाइल नंबर भी जारी हों, ताकि आसानी से संपर्क हो सके। साथ ही सीटों से 25 फीसदी ज्यादा अलॉटमेंट की भी मांग उठाई है।
0 टिप्पणियाँ