Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अवैध कमाई का ऐसा नशा:200 की स्प्रिट, एसेंस से बनाई 1 हजार वाली नकली शराब, बार में वही परोसी, 1 बोतल पर 800 रु. की मुनाफा चेन

 

मनीष सुखवानी - Dainik Bhaskar
मनीष सुखवानी
  • नकली शराब के कारोबार में 15 साल से जुटा है कालका,

शराब माफिया कालका प्रसाद उर्फ कल्लन 15 साल से नकली शराब का कारोबार कर रहा है। कई प्रकरण होने के बाद भी जमानत पर छूटकर वह फिर से मिलावटी शराब के धंधे में लिप्त हो जाता था। सिर्फ 200 रुपए खर्च कर वह हजार रुपए वाली शराब बना देता था। ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगाकर यही शराब बार और होटलों में परोसी जाती थी।

कांच का सामान बताकर पैक करता अवैध शराब, बुरहानपुर से बस के जरिये इंदौर पहुंचाता मनीष

जहरीली शराब कांड में जूनी इंदौर पुलिस बुरहानपुर के मनीष सुखवानी को रविवार शाम पकड़कर ले आई है। एएसपी राजेश व्यास ने बताया कि मनीष ने कबूला कि वह बुरहानपुर के ही एक ठेकेदार से माल खरीदता था। उसका नाम मदान है। मनीष उस पेटी को कांच का सामान बताकर अच्छे से पैक करता और फिर बस से इंदौर भेज देता था। एक पेटी को भेजने के लिए मनीष को 400 रुपए कमीशन मिलता था। इंदौर में यह पेटी बस से बंटी सुधवानी उतार लेता था।

मनीष का कहना है उसे नहीं पता कि मदान कहां से माल लाता है या फिर वह खुद माल बनाता था। मनीष बंटी के चाचा का लड़का है। जब बंटी के पास माल नहीं होता था तो वह जिमी से लेता था और जिमी के पास माल खत्म होता था तो वह बंटी से ले लेता था। दोनों के बीच तालमेल था और दोनों ने होम डिलीवरी शुरू कर रखी थी। उधर, एरोड्रम पुलिस पंकज सूर्यवंशी की एक्टिवा जब्त करेगी, जिससे वह शराब सप्लाय करता था।

ऐसे होती अवैध शराब की पैकिंग
ऐसे होती अवैध शराब की पैकिंग

01 बोतल नकली शराब का गणित

200 रुपए का अवैध स्प्रिट और एसेंस 1 बोतल के लिए लगता है खजराना क्षेत्र के कुछ लोग कालका को फैक्टरियों से स्प्रिट उपलब्ध करवाते थे।

ढाबों पर सैटिंग से हरियाणा व दिल्ली से आए टैंकरों से भी स्प्रिट लिया जाता था।

डी नेचर के स्प्रिट से तैयार होती है नकली शराब। मानक प्रतिशत 30 से 33 होने पर शराब सही मानी जाती है। मिलावटखोर 50 से 90 प्रतिशत डी नेचर स्प्रिट मिलाकर बना रहे थे शराब, जिससे जहरीली हुई।

ब्लैकर्स 1500 रुपए प्रति पेटी के हिसाब से कमीशन लेकर नकली शराब खरीदते हैं और 800 से 1000 रुपए प्रति बोतल बेच देते हैं।

आंतों में छेद कर देता है स्प्रिट
50 से 90 प्रतिशत डी नेचर स्प्रिट वाली शराब आंतों में छिद्र कर शरीर खोखला कर देती है। इसे पीने के बाद लोग तड़पकर दम तोड़ देते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ