Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जान से खिलवाड़:रालामंडल में चला रहे बगैैर फिटनेस 20 साल पुरानी जीप; बुजुर्ग पर्यटक पैदल लौटे

 

रालामंडल की खटारा गाड़ी - Dainik Bhaskar
रालामंडल की खटारा गाड़ी

वन विभाग रालामंडल में बगैैर फिटनेस सर्टिफिकेट वाली 20 साल पुरानी गाड़ियां चला रहा है जो खटारा हो चुकी हैं। दो दिन पहले एक ऐसी ही जीप एक बुजुर्ग और कुछ बच्चों को लेकर ऊपर पहाड़ी पर गई, लेकिन उन्हें वापस लेने नहीं आई। मजबूरी में बुजुर्ग और बच्चों को पहाड़ी से पैदल उतरना पड़ा। पूछताछ करने में पता चला कि ईंधन भरवाते समय जीप से धुआं निकलने लगा।

इस वजह से वह पर्यटकों को लेने नहीं पहुंची। दूसरी जीप का भी ऐसा ही हाल है। एसडीओ दिनेश वास्कले ने बताया कि गाड़ियों को बदलने, उनकी मरम्मत कराने के लिए वन संरक्षक नरेंद्र पंडवा को कई बार कहा जा चुका है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ