रालामंडल की खटारा गाड़ी
वन विभाग रालामंडल में बगैैर फिटनेस सर्टिफिकेट वाली 20 साल पुरानी गाड़ियां चला रहा है जो खटारा हो चुकी हैं। दो दिन पहले एक ऐसी ही जीप एक बुजुर्ग और कुछ बच्चों को लेकर ऊपर पहाड़ी पर गई, लेकिन उन्हें वापस लेने नहीं आई। मजबूरी में बुजुर्ग और बच्चों को पहाड़ी से पैदल उतरना पड़ा। पूछताछ करने में पता चला कि ईंधन भरवाते समय जीप से धुआं निकलने लगा।
इस वजह से वह पर्यटकों को लेने नहीं पहुंची। दूसरी जीप का भी ऐसा ही हाल है। एसडीओ दिनेश वास्कले ने बताया कि गाड़ियों को बदलने, उनकी मरम्मत कराने के लिए वन संरक्षक नरेंद्र पंडवा को कई बार कहा जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ