Header Ads Widget

Responsive Advertisement

21 छात्र हुए ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार:इंटरनेट पर विज्ञापन देख हुए शिकार,10 से 15 लाख की ठगी का मामला दर्ज

 

फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो

इंदौर के भंवरकुआ इलाके में हॉस्टल में रहने वाले 21 छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। गाड़ी खरीदने का इश्तेहार देकर पैसे डलवा लिए और गाड़ी नहीं दिलाई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया है। गैंग संभवतः यूपी-बिहार की हो सकती है।

महाराजा रणजीत सिंह हॉस्टल में रहने वाले कुलदीप गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। गाड़ी खरीदने का इश्तेहार देकर पैसे डलवा लिए और गाड़ी नहीं दिलाई। इस आवेदन के अलावा 21 शिकायतें ऐसी आईं जो धोखाधड़ी से जुड़ी थीं। सभी के साथ ऑनलाइन गड़बड़ी की गई है।

पीड़ितों ने बताया अज्ञात आरोपियों ने उनके बैंक खातों की जानकारी मोबाइल के जरिए प्राप्त कर ली और उनके खाते से ऑनलाइन पैसा निकाल लिया। छात्रों से कितने रुपए की ठगी की गई है उसकी जानकारी प्राप्त नहीं हुई हैं। जिसके बाद सभी ने डीआईजी को आवेदन दिया था।जहां से जांच क्राइम ब्रांच के एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर को सौंपी गई थी।

क्राइम ब्रांच ने जब बयान लिए तो बीस लोगों ने एक जैसी ही बात कही और कहा कि वेबसाइट पर विज्ञापन पर दिखाकर ठगा गया है। किसी को गाड़ी तो किसी को लोन दिलाने का झांसा दिया है। तकरीबन 10 से 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। गुरुवार को इस मामले में जांच के बाद छात्र कुलदीप की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है। जो मोबाइल और खाते के नंबर आए हैं, वहां से जानकारी मांगी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ