Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सड़क चौड़ीकरण की तैयारी फिर शुरू:दाईं तरफ 225 बाधक निर्माण 17 फीट तक टूटेंगे और बाईं तरफ 182 निर्माण पर 27 फीट तक चलेगा हथौड़ा

 एमजी रोड के इस हिस्से की लंबाई 1.7 किमी है

  • 60 फीट चौड़ी होगी रोड, मार्किंग शुरू, अभी अलग-अलग हिस्सों में 15 से 57 फीट तक है चौड़ाई

बड़ा गणपति चौराहे से कृष्णपुरा छत्री तक 60 फीट चौड़ी सड़क का काम बारिश बाद शुरू करने की तैयारी है। 1.7 किमी लंबी सड़क के बड़ा गणपति से कृष्णपुरा की ओर दाएं तरफ 225 बाधाएं हैं। इन्हें अधिकतम 17 फीट तक तोड़ा जाएगा। बाईंं तरफ 182 बाधाएं हैं, जिन्हें अधिकतम 27 फीट तक तोड़ना पड़ेगा। दोनों तरफ की बाधाओं में मकान-दुकान आदि शामिल हैं। अभी यह रोड कहीं 15 फीट तो कहीं 57 फीट तक चौड़ी है। शुक्रवार को निगमायुक्त प्रतिभा पाल और स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता ने क्षेत्र का दौरा कर मार्किंग शुरू कराने के निर्देश दिए।
आवागमन के लिए मिलेगी 23-23 फीट, बाकी में फुटपाथ व डिवाइडर
पहले इस सड़क को 80 फीट चौड़ा बनाया जाना था। बाद में रहवासियों और व्यापारियों के विरोध के बाद 60 फीट बनाना तय हुआ। इसमें सेंट्रल लाइन पर डेढ़ फीट चौड़ा मीडियन होगा, साढ़े 6-6 फीट के दोनों तरफ फुटपाथ होंगे। इन्हें घटाकर वाहनों के लिए करीब 23-23 फीट सड़क मिलेगी। दोनों किनारों पर 600 एमएम की स्टॉर्म वाटर लाइन डाली जाएगी।

1975 के मास्टर प्लान में 60 फीट की थी सड़क

सर्वे में खुलासा हुआ 1975 के मास्टर प्लान में इस सड़क को 60 फीट चौड़ा बताया गया था। उसके बाद मकान-दुकान को 10 फीट पीछे सेट बैक दिया गया। इनकी संख्या सर्वाधिक 70% है। करीब 25% मकान और दुकान 1975 के पहले के हैं। 5% मंदिर व हेरिटेज भवन हैं।

रहवासी-बोले सेंट्रल लाइन से मार्किंग कर दो, तोड़ लेंगे

निगमायुक्त और स्मार्ट सिटी सीईओ से चर्चा में व्यापारियों व रहवासियों ने स्पष्ट किया की निगम बस सेंट्रल लाइन से मार्किंग कर दे। हम अपने निर्माण खुद तोड़ लेंगे। स्मार्ट सिटी की टीम ने नए सिरे से मार्किंग भी शुरू कर दी है। निगमायुक्त ने बताया बारिश बाद तोड़फोड़ शुरू होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ