Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर जेल से 24 कैदी रिहा:गृहमंत्री ने जेल में किया ध्वजारोहण, कार्यक्रम के बाद सजा काट चुके और अच्छे व्यवहार वाले कैदियों को फूल माला पहनाकर विदा किया गया

 

नरोत्तम मिश्रा पहुंचे जेल। - Dainik Bhaskar
नरोत्तम मिश्रा पहुंचे जेल।

इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा 15 अगस्त के कार्यक्रम में रविवार को केंद्रीय जेल पहुंचे थे। यहां तिरंगा फहराने के साथ ही उनके भाषण के बाद 24 कैदियों को अच्छे व्यवहार के चलते आजीवन सजा पूरी होने पर रिहा किया गया। इसमें दो महिलाएं भी शामिल रहीं। जेल पहुंचे मंत्री मिश्रा के कार्यक्रम के बाद सभी कैदियों को हार फूल पहनने के साथ ही उन्हें परिवार के लोगों के साथ भेजा गया।

रिहाई से पहले पहनाई फुल माला।
रिहाई से पहले पहनाई फुल माला।

इंदौर, खड़वा, धार के कैदी

जिन कैदियों को छोड़ा गया वह सब आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। इन कैदियों में इंदौर की दो महिला कैदी सहित आठ कैदी शामिल हैं। वही बाकी बुराहनपुर, धार, खड़वा ओर खरगोन सहित अन्य जगह के कैदी शामिल है।

नौकरी भी दिलवाई जाएगी

जेल प्रशासन कैदियों की सजा पूरी होने के साथ बाकी बचे जीवनयापन को लेकर भी चिंता करता है। जिसमें काम करने वाले कैदियों के लिए जेल प्रशासन नौकरी की व्यवस्था भी करेगा। अधिकरियों के मुताबिक इस मामले में कैदियों ने जेल प्रशासन से बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ