Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महिला थाने में दहेज प्रताड़ना के दो मामले:एक ने मांगी कार तो दूसरे ने मांगे 25 लाख और 4 बीघा जमीन

 

शहर के महिला थाना  शहर के महिला थाना में दो अलग-अलग परिवारों के खिलाफ बहुओं ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। दोनों ही परिवारों ने अपनी बहुओं से रुपए के साथ-साथ जमीन की भी मांग की थी। शिकायत के बाद दोनों परिवारों पर दहेज प्रताड़ना व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के अनुसार दहेज प्रताड़ना का पहला मामला मोहिनी जाटव निवासी बर्फानी नगर की शिकायत पर उसके पति सुमित, सास प्रेमलता और ससुर मांगीलाल और अशोक जाटव के खिलाफ दर्ज किया गया है । जाटव परिवार रुस्तम का बगीचा में रहता है। पीड़िता ने बताया कि 4 साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले 25 लाख रुपए और कार की मांग कर रहे थे। उन्होंने कुछ दिन पहले बहू को घर से ही निकाल दिया।

दूसरा मामला फरियादी पुष्पा पवार निवासी ग्राम भंगिया की शिकायत पर उसके पति रवि पवार, सास चंदाबाई , जेठ धर्मेंद्र पवार के खिलाफ और ससुर उमराव सिंह पवार सभी निवासी घाटा बिल्लोद के खिलाफ दर्ज किया गया है। पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद तक उसे ठीक रखा गया। बाद में ससुराल वाले 25 लाख रुपए और 4 बीघा जमीन की मांग उससे करने लग गए थे। उसके ससुराल वालों की यह मांग उसके परिवार वालों ने पूरी नहीं की तो उसे घर से ही निकाल दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ