शहर पर बसें खड़ी करके अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान चला रखा है। इसके तहत शनिवार को भी कार्रवाई जारी रही और ट्रेवल्स एजेंसियों की 29 बसों को जब्त किया गया और ट्रेंचिंग भेजा गया।
कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम, ट्रैफिक और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। दरअसल, पटेल ब्रिज, वल्लभ नगर पुल के पास, भमोरी एवं विजयनगर में बसें खडी कर यात्रियों को बसों में उतारा व बैठाया जाता था, जिसके कारण ट्रैफिक जाम होने की समस्या सामने आ रही थी व लोगों को परेशानी होती थी। साथ ही ट्रैफिक बाधित करने तथा नो पार्किंग क्षेत्र में खड़ी बसों पर भी कार्रवाई की गई है। यहां से 29 बसें जब्त कर ट्रेंचिंग ग्राउण्ड भिजवाई गई। वैसे लम्बे समय यह देखने में आ रहा है कि कई ट्रेवल एजेंसियों ने शहर की सड़कों को ही निजी बस स्टैंड बना लिया है। उनके द्वारा रिंग रोड, उज्जैन रोड, धार रोड, खण्डवा रोड व राऊ में एक प्रकार से समानांतर बस स्टैंड ही बना लिया है। प्रत्येक ट्रेवल एजेंसी के पास 5 से 10 बसें हैं जो कि शहर में सड़कों और फुटपाथ पर खड़ी रहती है जिससे अतिक्रमण की स्थिति बनती है। मामले में ट्रैफिक विभाग व्दारा ऐसी एजेंसियों को कई बार समझाइश दी गई लेकिन ट्रेवल्स संचालकों ने बसें खड़ी करना बंद नहीं किया। इसके चलते कार्रवाई की गई।
0 टिप्पणियाँ