Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सस्ती बिजली योजना:मालवा-निमाड़ के 29.52 लाख उपभोक्ताओं को मिली एक रुपए यूनिट की दर से बिजली

 

सस्ती बिजली योजना से मालवा-निमाड़ में एक माह के दौरान 29.52 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए। इन्हें प्रथम 100 यूनिट तक बिजली 1 रुपए यूनिट की दर से प्रदान की गई है। इससे शासन की ओर से उपभोक्ताओं को लगभग 100 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई है। विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि प्रत्येक उपभोक्ता को 300 से लेकर 512 रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई है। कंपनी क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को 100 करोड़ रुपए के लगभग सब्सिडी मुहैया कराई गई है। इन उपभोक्ताओं के एक माह के दौरान बिल 100 से लेकर 400 रुपए तक आए हैं।

इंदौर जिले में सर्वाधिक लगभग पौने चार लाख उपभोक्ताओं को लाभ दिया गया है। धार, देवास, बड़वानी, खरगोन, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन आदि प्रत्येक जिले में भी दो लाख से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। अन्य जिले में भी एक लाख से पौने दो लाख उपभोक्ताओं को एक रुपए यूनिट में 100 यूनिट तक बिजली प्रदान की गई है। योजना के कार्यान्वयन में दैनिक 5 यूनिट खपत की पात्रता आती है, तीस दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत आने पर माह विशेष के लिए पात्रता समाप्त हो जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ