- छात्रों को मिल रहा है प्रवेश का मौका
मध्यभारत की टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटी के अवाॅर्ड से सम्मानित सेज यूनिवर्सिटी में 2021-22 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश के लिए सेज एंट्रेंस एग्जाम पास करना आवश्यक है। परीक्षा से चयनित मेधावी व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा लगभग दो करोड़ तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। एंट्रेंस एग्जाम 2021 में आवेदन के लिए 1600 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है। छात्र एंट्रेंस एग्जाम की विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट व यूनिवर्सिटी के एडमिशन डिपार्टमेंट से प्राप्त कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी के जब रेडी कोर्स को एजुकेशन जगत के कई शिक्षाविद्, इंडस्ट्री लीडर्स व कंपनीज के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट ने सराहा है। साथ ही यूनिवर्सिटी के एकडेमिक करिकुलम को फ्यूचर रेडी बताया। छात्र भी यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम मिलने वाली सुविधाओं को काफी पसंद कर रहे हैं। उन्हें खुशी है कि अब इंदौर व भोपाल में उनको सेज यूनिवर्सिटी में ग्लोबल एजुकेशन व एक्सपोजर मिल जाएगा।
सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी संजीव अग्रवाल ने बताया कि सेज एंट्रेंस एग्जाम का तीसरा चरण 20 और 21 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी में पसंद के कोर्स में अपनी सीट सुनिश्चित करने के लिए छात्र सेज एंट्रेंस एग्जाम में अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।
कई संस्थानों से अनुबंध किए हैं
छात्रों की बेहतर एजुकेशन और इंटरनेशनल एक्सपोजर के लिए यूनिवर्सिटी ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थान से अनुबंध किए हैं। कॅरियर के लिए यूनिवर्सिटी का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट इंडस्ट्री डिमांड के अनुसार उन्हें तैयार करता है। यूनिवर्सिटी ने विश्व प्रसिद्ध बिजनेस स्कूल हार्वर्ड बिजनेस ऑनलाइन से अनुबंध किया है, जिसका लाभ यूनिवर्सिटी के छात्रों, एलुमिनाई और फैकल्टी ले रहे हैं।
यूनिवर्सिटी के एडवांस डिजिटल लर्निंग व टीचिंग सिस्टम को विश्व प्रसिद्ध रेटिंग एजेंसी क्यूएस- आईगैज ने सर्टिफिकेट दिया है। यूनिवर्सिटी द्वारा एडवांस कम्प्यूटिंग, एग्रीकल्चर, आर्ट्स एंड हुमानिटीज, आर्किटेक्चर, कॉमर्स, डिजाइन, जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन, मैनेजमेंट, परफॉर्मिंग आर्ट्स, लॉ एंड लीगल स्टडीज, फार्मास्युटिकल साइंसेज, बायोलॉजिकल साइंस, कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन प्रारंभ है। यूनिवर्सिटी का विशाल मॉडर्न इन्फ्रास्ट्रक्चर, हाईटेक लैब्स, एडवांस करिकुलम, स्टूडेंट फैसिलिटीज, प्लेसमेंट के कारण सेज यूनिवर्सिटी आज छात्रों की पहली पसंद है। उल्लेखनीय है कि सेज ग्रुप एजुकेशन के क्षेत्र में करीब दो दशक से सेंट्रल इंडिया में एक प्रतिष्ठित नाम है।
0 टिप्पणियाँ