- उज्जैन सहित इंदौर भोपाल में भी होगी OMG2 (ओह माय गॉड 2) फिल्म की शूटिंग
- फिल्म यूनिट ने पोस्ट प्रोडक्शन काम शुरू कर दिया है और अब टीम प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लोकेशन तलाशने निकली है।
ओह माय गॉड 2 की शूटिंग के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर, रामघाट, कालभैरव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर जाकर फिल्म के प्रोडूसर आश्विन वर्दे और लोकेशन हंटिंग टीम ने कहानी के हिसाब से लोकेशन देखा। सूत्रों की माने तो मध्य प्रदेश के साथ साथ मुम्बई में भी सेट बनाकर फिल्म की शूटिंग की जाएगी। फिल्म से जुड़े मुख्य किरदार फिल्म स्टार अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी व अन्य कलाकारों के अक्टूबर में उज्जैन आने की उम्मीद है। शहर के महाकालेश्वर मंदिर सहित संतों के अलग-अलग अखाड़े और शहर के विभिन्न जगहों पर फिल्म के लिए लोकेशन तलाशी गयी है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने टीम को महाकाल मंदिर सहित अन्य स्थानों पर लोकेशन दिखवाई है। कुछ दिन बाद टीम फैसला लेगी कि शहर में किस-किस जगह पर सीन फिल्माने हैं। शूटिंग की अनुमति के लिए जल्द ही उज्जैन सहित इंदौर और भोपाल में आवेदन किया जाएगा।
OMG का सिक्वल हो सकती है OMG 2 -
2012 में आयी ओह माय गॉड फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल हुई थी। OMG 2 उसी पुरारी फिल्म का सिक्वल हो स कता है। फिल्म की टीम प्री-प्रोडक्शन के काम में जुटी है। 2012 में आयी OMG फिल्म की कहानी धार्मिक मान्यताओं पर थी जिसमे कई धार्मिक शहरों की मान्यताओं को बताया गया था। संभवतः फिल्म OMG 2 में उसके आगे की कहानी बता सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ