शनिवार सुबह बड़वा के समीप चोरल के जंगल में वन विभाग और लकड़ी चोरों के बीच संघर्ष हो गया। इस दौरान चोरों ने गोफान से हमला कर तीन वन कर्मचारियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हालांकि वन कर्मचारियों ने सागवान की 16 सिल्ली जब्त कर ली हैं, लेकिन 9 आरोपितों में से 8 फरार हो गए। एक को गिरफ्तार किया गया है।
एसडीओ एके श्रीवास्तव के मुताबिक शनिवार को बड़वा के समीप चोरल के जंगलों पर वन विभाग के 12 कर्मचारी गश्त कर रहे थे। इस दौरान बाइकों की आवाज आने पर कुछ लोगों को देखा, जिसके बाद रोके जाने पर बदमाशों ने गोफन से वन कर्मियों पर हमला कर दिया जिसमें 3 कर्मचारी डिप्टी रेंजर राजेश नगवाड़े, श्याम गोहे और राहुल दात्रे हुए घायल हो गए। एक बदमाश की बाइक व 16 पेड़ की सिल्ली वन विभाग ने जब्त की है ।वहीं एक आरोपी अरुण पिता रमेश भील को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।
0 टिप्पणियाँ