मध्यप्रदेश की जनता का आशीर्वाद लेने के लिए मोदी सरकार में तीन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेंद्र खटीक और एसपी सिंह बघेल की यात्रा निकलेगी। तीनों मंत्रियों की यात्राएं 16 से 24 अगस्त तक चलेंगी। विमानन मंत्री सिंधिया की यात्रा देवास, शाजापुर और इंदौर में निकलेगी, जबकि सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल में डॉ. वीरेंद्र खटीक और बघेल घूमेंगे।
तीनों मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा मंदिर, मठ, गुरुद्वारा और शहीदों के घरों से होते हुए गुजरेगी। मंत्री यहां कुछ देर रुकेंगे भी और मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बात करेंगे। बता दें कि बीजेपी ने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल 43 नए मंत्रियों के लिए जन आशीर्वाद यात्रा की योजना बनाई है। जिन प्रदेशों में यात्रा होनी है, वहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और उनकी टीम को यह जिम्मेदारी दी गई है।
दरअसल, भाजपा इस यात्रा के जरिए लोगों को बताएगी कि किस तरह मोदी मंत्रिमंडल में समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिला है और जमीन से जुड़े सांसदों को मंत्रिमंडल में जिम्मेदारी दी गई है। यात्रा के दौरान भाजपा ताकत का प्रदर्शन तो करेगी ही, केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा।
जन आशीर्वाद यात्रा का रूट ऐसा तय किया गया है, जिससे यात्रा वहां के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, साधु-संतों के घर, प्रसिद्ध सामाजिक नेता, साहित्यकार, प्रसिद्ध खिलाड़ियों और देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों के घरों से होते हुए गुजरे। यात्रा इन जगहों पर रुकेगी और केंद्रीय मंत्री इनके परिवारों से मिलेंगे। जिन धार्मिक स्थलों से यात्रा गुजरेगी, वहां जाकर पूजा भी करेंगे।
सिंधिया के साथ रहेंगे शिवराज
भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया की यात्रा 17 अगस्त को देवास से शुरू होगी और इसी दिन यात्रा शाजापुर पहुंच जाएगी। 18 अगस्त को यात्रा खरगोन जिले में पहुंचेगी, जहां रावेरखेड़ी में बाजीराव पेशवा के समाधि स्थल पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। सिंधिया की यात्रा 19 अगस्त को इंदौर पहुंचेगी।
0 टिप्पणियाँ