- शासन को लिखेंगे, फिर नामांकन आने के बाद होगी स्पेशल एग्जाम, प्रक्रिया में लगेंगे 10 दिन
गुरु गोबिंद सिंह लॉ कॉलेज के छात्रों को हाल ही में शुरू हुई एलएलबी की ओपन बुक एग्जाम में शामिल नहीं किया जा रहा है। इसके पीछे वजह यह सामने आई है कि एलएलबी के सभी 300 छात्रों के नामांकन ही नहीं हुए थे। यूनिवर्सिटी की विशेष कमेटी की बुधवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि शासन को इस मामले में लिखा जाएगा। वहां से नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इनकी स्पेशल एग्जाम करवाई जाएगी। फिलहाल एलएलबी दूसरे और चौथे सेमेस्टर की एग्जाम में ये छात्र शामिल नहीं होंगे। संभवतः सितंबर में इनकी अलग से एग्जाम होगी।
इधर, छात्रों की शिफ्टिंग के लिए मांगी खाली सीटों की जानकारी
इधर, कमेटी की अनुशंसा पर यूनिवर्सिटी ने शहर के सभी लॉ कॉलेजों से खाली सीटों की जानकारी मांगी है। जिन-जिन कॉलेजों में खाली सीटें हैं, वहां छात्रों को शिफ्ट किया जाएगा। 2019-20 के 150 और 2021-22 के भी इतने ही छात्र शामिल हैं। 2019-20 के छात्रों को चौथे व 2020-21 के सत्र के छात्रों को दूसरे सेमेस्टर की एग्जाम में शामिल होना था।
शासन ने रद्द की थी मान्यता
दरअसल, 13 अगस्त को राज्य शासन ने गुरु गोबिंद सिंह लॉ कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी थी। उसके बाद से ही इन छात्रों को लेकर असमंजस की स्थिति है। वैसे संभावना है कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने में 10 दिन का समय लगेगा।
0 टिप्पणियाँ