मुख़्यमंत्री के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण अन्तर्गत जिला प्रशासन के निर्देशन में रोजगार कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन हुआ। उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय ने बताया कि रोजगार मेले में जिले के 486 आवेदकों ने भाग लिया। मेले में योग्यता अनुसार विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों के समक्ष साक्षात्कार देकर 226 आवेदकों का रोजगार हेतु प्रारम्भिक रूप से चयन हुआ।
रोजगार मेले में कल्पलता बिजनेश सर्विसेज कम्पनी में टेली कॉलर के पद हेतु 12, इनोबसोर्स प्रायवेट लिमिटेड में सेल्स, डिलेवरी बॉय एवं अन्य पदों पर 58, गुडवर्कर प्रायवेड लिमिटेड में सेल्स, डिलेवरी बॉय एवं अन्य पदों पर 42, सेफ आयुर्वेद प्रोडक्ट लिमिटेड में सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद हेतु 36 तथा यशस्वी टेलेन्ट मैनेजमेंट कंपनी पीथमपुर में ट्रेनीज अप्रेन्टीशीप के पद हेतु 78 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया।
0 टिप्पणियाँ