इंदौर जिले में शांति और सुव्यवस्था बनाये रखने के लिये 39 आरोपियों के विरूद्ध जिलाबदर की बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने लंबे समय से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 39 अपराधियों पर कार्रवाई करते हुये जिलाबदर के आदेश जारी किये है। जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है उनके खिलाफ़ कई थाना क्षेत्रों में हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी अवैध वसूली, अवैध शराब बेचना, चाकूबाजी, गुंड़ागर्दी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।
जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है उनमे द्वारीकापुरी थाना क्षेत्र के निक्कू उर्फ निखिल एवं नारायण वर्मा, सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के फरहान खान एवं अनिल तायड़े, अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के पवन बिन्दौरिया एवं पंकज ठाकुर, मल्हारगंज थाना क्षेत्र के शाहीद पठान, अजय कौशल एवं आनंद जाट, छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के सन्नी जारवाल, शाहरूख काला, सागर छोलेवंश एवं साकिर खां, चंदननगर थाना क्षेत्र के नानू पिता कालूराम एवं असलम खां, सदरबाजार थाना क्षेत्र के शाकाल गौड़, आवेश याकूब एवं धमेन्द्र गौड़, गांधीनगर थाना क्षेत्र के सूरज परदेशी, बोना राजदीप, भय्यू उर्फ दिपक चौहान एवं निखलेश गेहलोद, जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के विनोद तंबोली, तुकोगंज थाना क्षेत्र के राहुल बरुआ, एमआइजी थाना क्षेत्र के सुनील नांगवंशी एवं भरत सोलंकी, शुभम तिवारी एवं राजा बढ़ौले, परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के शुभम चौकसे, शुभम तंबोली एवं शानु ब्रम्हानंद, बाणगंगा थाना क्षेत्र के विशाल चौहान, एरोड्रम थाना क्षेत्र के विजय गोस्वामी, राहुल तंवर, संतोष बैरागी एवं आशीष गिरी और पलासिया थाना क्षेत्र के मोहित लोट शामिल है।
0 टिप्पणियाँ