Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 39 आरोपी हुए जिलाबदर

इंदौर जिले में शांति और सुव्यवस्था बनाये रखने के लिये 39 आरोपियों के विरूद्ध जिलाबदर की बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने लंबे समय से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 39 अपराधियों पर कार्रवाई करते हुये जिलाबदर के आदेश जारी किये है। जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है उनके खिलाफ़ कई थाना क्षेत्रों में हत्याहत्या का प्रयासचोरी अवैध वसूलीअवैध शराब बेचनाचाकूबाजीगुंड़ागर्दी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।

जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है उनमे द्वारीकापुरी थाना क्षेत्र के निक्कू उर्फ निखिल एवं नारायण वर्मासेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के फरहान खान एवं अनिल तायड़ेअन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के पवन बिन्दौरिया एवं पंकज ठाकुरमल्हारगंज थाना क्षेत्र के शाहीद पठानअजय कौशल एवं आनंद जाटछत्रीपुरा थाना क्षेत्र के सन्नी जारवालशाहरूख कालासागर छोलेवंश एवं साकिर खांचंदननगर थाना क्षेत्र के नानू पिता कालूराम एवं असलम खांसदरबाजार थाना क्षेत्र के शाकाल गौड़आवेश याकूब एवं धमेन्द्र गौड़गांधीनगर थाना क्षेत्र के सूरज परदेशीबोना राजदीपभय्यू उर्फ दिपक चौहान एवं निखलेश गेहलोदजूनी इंदौर थाना क्षेत्र के विनोद तंबोलीतुकोगंज थाना क्षेत्र के राहुल बरुआएमआइजी थाना क्षेत्र के सुनील नांगवंशी एवं भरत सोलंकीशुभम तिवारी एवं राजा बढ़ौलेपरदेशीपुरा थाना क्षेत्र के शुभम चौकसेशुभम तंबोली एवं शानु ब्रम्हानंदबाणगंगा थाना क्षेत्र के विशाल चौहानएरोड्रम थाना क्षेत्र के विजय गोस्वामीराहुल तंवरसंतोष बैरागी एवं आशीष गिरी और पलासिया थाना क्षेत्र के मोहित लोट शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ