Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिले में अब तक 393.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

इंदौर कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से अब तक 393.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। इंदौर तहसील क्षेत्र में 329.6 मिलीमीटरमहू क्षेत्र में 345.5 मिलीमीटरसांवेर क्षेत्र में 425.8 मिलीमीटरदेपालपुर क्षेत्र में 384.4 मिलीमीटर और गौतमपुरा क्षेत्र में 481 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। गत वर्ष इस अवधि में जिले में 462.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ