- ओल्ड जीडीसी, निर्भयसिंह पटेल सहित छह कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्स भी
कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन और कोर्स च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया जारी है। इस बार शासकीय होलकर साइंस कॉलेज में चार नए कोर्स का विकल्प भी जुड़ गया है। इस सत्र से होलकर कॉलेज में 60 सीटों के साथ पहली बार बीएससी ऑनर्स फिजिक्स शुरू हुआ है। 60 सीटों के साथ ही पहली बार यहां बीएससी ऑनर्स मैथ्स कोर्स भी शुरू हो गया है। वहीं 30 सीटों के साथ एमएससी जियोग्राफी और 30 सीटों के साथ ही एमएससी सीड टेक्नोलॉजी कोर्स भी आरंभ हो चुका है। प्राचार्य डॉ. सुरेश सिलावट का कहना है छात्रों के पास इन चार नए कोर्स के विकल्प खुल गए हैं।
छह कॉलेजों में पहली बार : 29 डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स भी इसी सत्र से मिलेंगे
शहर के 6 शासकीय कॉलेजों में 29 डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स शुरू हो गए हैं। इनकी प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इन कोर्स में उन्हें ही प्रवेश मिलेगा, जो संबंधित कॉलेज से किसी नियमित कोर्स में प्रवेश लेंगे। ऑनलाइन ही प्रक्रिया चल रही है। एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ही छात्र यह प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।
ओल्ड जीडीसी (शासकीय माता जीजाबाई गर्ल्स पीजी कॉलेज) में रूरल डेवलपमेंट या डिजिटल मार्केटिंग जैसे छह माह के सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स आरंभ हुए हैं। इन कॉलेजों को 29 कोर्स दिए गए हैं। न्यू जीडीसी (रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स पीजी कॉलेज), जीएसीसी (शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी कला व वाणिज्य महाविद्यालय, होलकर साइंस कॉलेज, निर्भय सिंह पटेल कॉलेज सहित पांच कॉलेजों का चयन किया गया है।
इधर जीएसीसी में भी छह स्पेशलाइजेशन कोर्स
- जीएसीसी में भी 6 स्पेशलाइजेशन सर्टिफिकेट-डिप्लोमा कोर्स शुरू हुए हैं। प्रवेश प्रक्रिया अगले हफ्ते शुरू होगी।
- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज इंस्टिट्यूट के वाणिज्य विभाग से टाइअप के साथ बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस। 300 सीटें।
- बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस सेक्टर स्किल काउंसिल के साथ टाइअप से मिला 6 माह का स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम। 300 सीटें रहेंगी। {कैट के वाणिज्य विभाग से टाइअप से मिला अकाउंट टेक्नीशियन का डिप्लोमा कोर्स। अवधि 1 साल। 300 सीट।
- टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल से टाइअप से मिला कस्टमर केयर एक्सिकेटिव डिप्लोमा कोर्स। अवधि एक साल। 300 सीट।
- लवासा की क्रिस्ट यूनिवर्सिटी के साथ टाइअप से मिला पर्सनेलिटी डेवलपमेंट कम्युनिकेशन स्किल एंड लैंग्वेज डिप्लोमा प्रोग्राम। 200 सीट।
0 टिप्पणियाँ