- 12 साल बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने की टीचिंग के खाली पद भरने की तैयारी
ए प्लस ग्रेड देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में बैकलॉग के पदों को भरने की प्रक्रिया अब तेज होगी। 45 पदों के लिए 450 आवेदन आए हैं। यानी पदों की तुलना में दस गुना दावेदार हैं। दरअसल, 12 साल बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने टीचिंग के खाली पद भरने की तैयारी कर ली है। 25 अगस्त की रात 12 बजे तक आवेदन आए। डाक से भी आवेदन आए। संभावना है कि अब स्क्रूटनी की प्रक्रिया होगी। माना जा रहा है की अक्टूबर-नवंबर में इंटरव्यू हो सकते हैं।
जुलाई में आया था विज्ञापन, 5 दिन बढ़ाई थी तारीख
बैकलॉग के 45 पदों को भरने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जुलाई में यह विज्ञापन जारी किया था। पहले 20 अगस्त अंतिम तारीख थी। फिर इसे बढ़ाकर 25 अगस्त किया गया।
यहां भरेंगे टीचिंग के पद
स्कूल ऑफ बॉयोकेमेस्ट्री, बॉयोटेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स और स्कूल ऑफ एजुकेशन सहित कुल 17 टीचिंग विभागों के पद भरे जाएंगे। इसकी प्रक्रिया तय रोस्टर के आधार पर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
पद लगातार हो रहे खाली, नियुक्ति 2009 से नहीं
यहां 12 साल में 35 से ज्यादा प्रोफेसर रिटायर्ड हुए, तीन इस साल होने वाले हैं। 15 से ज्यादा प्रोफेसरों का कुछ वर्षों में निधन हो चुका है, जबकि कुछ कुलपति बनकर अलग-अलग यूनिवर्सिटी में चले गए। बैकलॉग के इन पदों सहित कुल 212 पद खाली पड़े थे। अंतिम बार नियुक्तियां डॉ. अजीतसिंह सेहरावत के समय 2009 में हुई थीं। उसके बाद तीन बार प्रक्रिया चली, मगर नियुक्ति नहीं हो पाई। 2014 और 2016 में हजारों आवेदन आए।
0 टिप्पणियाँ