- इस बार मरीजों में 11 से 45 वर्ष की उम्र वालों की संख्या ज्यादा
एमजीएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब ने बुधवार को तीन नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि की। सरकारी रिकॉर्ड में अब तक डेंगू के 45 मरीज सामने आ चुके हैं। निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या इससे कहीं अधिक है। विशेष बात यह है कि इस बार बच्चे और युवाओं में डेंगू ज्यादा देखने को मिल रहा है। केस बढ़ने के बाद मलेरिया शाखा का अमला प्रभावित इलाकों में सर्वे कर रहा है, लेकिन 85 वार्ड की 2 हजार से ज्यादा कॉलोनियों में सिर्फ 40-50 लोगों की टीम लगाई गई है।
इन इलाकों में मिले मरीज
पाटनीपुरा, इनकम टैक्स कॉलोनी, रामनगर, बंगाली चौराहा, प्रोफेसर कॉलोनी, मालवा मिल, स्नेहलतागंज, नवरतन बाग, विजय नगर, नंदा नगर, वल्लभ नगर, मेघदूत नगर, शालीमार टाउनशिप, रेडियो कॉलोनी, गीता भवन, स्कीम 78, सपना संगीता रोड आदि में मरीज मिले हैं।
एमजीएम की जांच ही सही
आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. अमित मालाकार बताते हैं, सर्वे जारी है। मेक एलाइजा जांच ही अधिकृत है। निजी अस्पतालों को सैंपल एमजीएम भेजने को कहा गया है।
दो मरीजों को ढूंढ नहीं पाए
इस बार 11 से 45 साल के मरीज ज्यादा हैं। 25 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत हो चुकी है। पते गलत होने से दो मरीज नहीं मिले ।
0 टिप्पणियाँ