Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भंवरकुआं से तेजाजी नगर चौराहा:फोरलेन बनते ही 50 कॉलोनी के ढाई लाख लोगों को राहत, निगम बनाएगा सड़क, 53.46 करोड़ केंद्र से मंजूर

भवरकुआं से तेजाजी नगर चौराहा तक साढ़े 6 किलोमीटर लंबी सड़क को नगर निगम फोरलेन बनाएगा। केंद्र ने इसके लिए 53.46 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। सड़क बनने से रोड के दोनों ओर 50 से ज्यादा कॉलोनियों के ढाई लाख से ज्यादा लोगों को भारी ट्रैफिक लोड से रोज होने वाली परेशानी से निजात मिल जाएगी। सांसद शंकर लालवानी ने बताया सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से कई बार इस मुद्दे पर बात हुई और अंतत: रोड का काम इंदौर नगर निगम को सौंप दिया गया है।

इस संबंध में चीफ जनरल मैनेजर टेक्निकल केवी सिंह ने पत्र भी जारी कर दिया है। इस राशि में इंदौर नगर निगम को ही इस रोड की सभी यूटिलिटी की लाइनें डालनी होंगी। इस रोड पर बिजली के खंभों को शिफ्ट करने में आ रहे 17 करोड़ के खर्च को बिजली कंपनी द्वारा ही वहन किया जाएगा।
सेंट्रल लाइन से 7-7 मीटर चौड़ी बनेगी
रोड की चौड़ाई फिलहाल 20 से 25 फीट है। नए सिरे से इसे सेंट्रल लाइन से 7-7 मीटर दोनों लेन चौड़ा बनाया जाएगा। निगम भंवरकुआं चौराहे से तेजाजीनगर तक के हिस्से में सड़क बनाएगा। उसके आगे एनएचएआई बनाएगा। सड़क निर्माण में आने वाली बाधाओं को निगम हटाएगा।

हर साल 100 एक्सीडेंट और 10 से ज्यादा मौतें
संकरी सड़क पर ट्रैफिक लोड के चलते सालभर में 100 से ज्यादा सड़क दुर्घटना आम है। वहीं 10 से ज्यादा मौतें दुर्घटना में होती है। बीते साल 31 दिसंबर की रात सड़क दुर्घटना में एक व्यापारी की मौत हो गई थी और एक घायल हो गया था। ओवरटेक के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को बड़े वाहन अकसर टक्कर मार देते हैं।
5 साल से प्रयास, 30 से ज्यादा प्रदर्शन
सड़क बनाने के लिए क्षेत्र के रहवासी पांच साल में 30 से ज्यादा प्रदर्शन कर चुके हैं। रहवासी रोड की शवयात्रा तक निकाल चुके हैं।

इतनी महत्वपूर्ण सड़क : 20 से ज्यादा स्कूल, 5 कॉलेज, यूनिवर्सिटी से जुड़े हजारों स्टूडेंट का रोज आना-जाना
इस सड़क के दोनों ओर 20 से ज्यादा निजी स्कूल, पांच से ज्यादा निजी कॉलेज और देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से जुड़े हजारों स्टूडेंट का रोज का आना-जाना है। सड़क पर दो लाख से ज्यादा वाहनों का प्रतिदिन का बोझ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ