अब उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर मंदिर के बाहर भी बाबा का प्रसाद मिल सकेगा। इसके लिए प्रशासन ने परिसर के बाहर आउटलेट्स खोलने का निर्णय लिया है। ये आउटलेट उज्जैन रेलवे स्टेशन, इंदौर एयरपोर्ट पर भी खोले जाएंगे। इसके अलावा ऐसी जगहों को चिन्हित किया जाएगा, जहां श्रद्धलु और पर्यटक अधिक संख्या में पहुंचते हैं।
FSSAI ने दी है फाइव स्टार हाइजीन रेटिंग
महाकालेश्वर मंदिर में हजारों की तादाद में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए आते हैं। ज्यादातर श्रद्धालु प्रसाद के रूप में यहां के लड्डू जरूर ले जाते हैं। इन लड्डुओं को मंदिर समिति ही तैयार कराती है। लड्डू तैयार करने की प्रक्रिया को स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले ही 5 स्टार रेटिंग मिली है। यानी इनके बनाने की प्रक्रिया से लेकर पैकिंग करने तक में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI ) हाल ही में ने लड्डू प्रसादी को फाइव स्टार रेटिंग दी है। यह रेटिंग शुद्धता और स्वाद के आधार पर दी गई है।
इंदौर एयरपोर्ट पर खुलेंगे आउटलेट्स
मंदिर समिति अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह ने लड्डुओं के प्रसाद को मंदिर परिसर से बाहर भी वितरित करने का फैसला किया है, ताकि देश-विदेश में प्रसाद पहुंचाया जा सके। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया, लड्डू प्रसादी वितरण के लिए पहले रेलवे स्टेशन और इंदौर एयरपोर्ट पर ये आउटलेट्स खोले जा सकते हैं। इसके अलावा ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, जहां श्रद्धालु और पर्यटक अधिक संख्या में पहुंचते हैं। सिंह ने कहा, महाकालेश्वर के लड्डू देश भर में शुद्धता और स्वाद के लिए प्रसिद्ध हैं। फाइव स्टार रेटिंग के बाद अब लड्डू प्रसादी की शुद्धता और अधिक प्रामाणिक हो गई है।
रोजना 50 क्विंटल लड्डू कम पड़ते हैं
मंदिर में लड्डुओं की डिमांड इतनी है कि 50 क्विंटल लड्डू बनने के बाद भी कम पड़ते हैं। प्रसाद अभी केवल मंदिर परिसर में ही मिलता है। इसमें भी कई बार श्रद्धालु लड्डू प्रसादी के लिए भटकते नजर आते हैं। आउटलेट खुलने से श्रद्धालुओं को कहीं से भी प्रसाद मिलने की सुविधा मिल जाएगी।
0 टिप्पणियाँ