इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में इंदौर जिले में केरोसीन की कालाबाजारी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर के मार्गदर्शन में खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा केरोसीन की कालाबाजारी में संलग्न व्यक्तियों तथा भण्डारण स्थलों की नियमित रूप से जांच की जा रही है। इसी क्रम में खाद्य विभाग के अमले द्वारा इंदौर जिले के केरोसीन थोक विक्रेताओं के केरोसीन भंडारण स्थल सर्वे क्रमांक 61/6 पटवारी हल्का नं.17 ग्राम निरंजनपुर देवास नाके के पास आकस्मिक जांच की गई, जिसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदाय किये जाने वाले नीले केरोसीन के थोक विक्रेताओं के पास उक्त भंडारण स्थल पर नीला केरोसीन संग्रह करने की विस्फोटक विभाग की अनुज्ञप्ति नहीं पाई गई। साथ ही उक्त परिसर में खड़े केरोसीन टैंकर्स के फ्यूल टैंक की जांच करने पर 3 केरोसीन टैंकर्स के फ्यूल टैंक में नीला केरोसीन पाया गया अर्थात् तीनों टैंकर केरोसीन से चलित पाये गये। जिसमे मध्यप्रदेश केरोसीन व्यापारी अनुज्ञापन आदेश, 1979 एवं केरोसिन (उपयोग पर निर्बधन तथा अधिकतम कीमत नियतन) आदेश, 1993 के प्रावधानों का उल्लंघन होने के कारण 53 हजार 185 लीटर नीला केरोसीन, 4 टैंकर एवं अन्य सामग्री जप्त की जाकर सुपुर्दगी में दी गई। जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 48 लाख 15 हजार 780 रूपये है।
*जप्त की गई सामग्री का विवरण*
केरोसीन थोक विक्रेताओं के केरोसीन भंडारण स्थल की जांच के दौरान केरोसीन थोक डीलर विक्रेता मन्नालाल लच्छीराम के यहां से 14600 लीटर केरोसीन मय टेंक एवं टेंकर जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख 63 हजार 200 रूपये है, विक्रेता आरआर कान्ट्रेक्टर के यहां से 13568 लीटर केरोसीन मय टैंक एवं ड्रम तथा एक केरोसीन से चलित ट्रक जिसकी अनुमानित कीमत 13 लाख 77 हजार 906 रूपये है, विक्रेता सुशीलचंद्र पुरुषोत्तमदास के यहां से 9230 लीटर केरोसीन मय टेंक जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 17 हजार 660 रूपये है, विक्रेता अमीर ब्रदर्स के यहां से 5300 लीटर केरोसीन मय टेंक जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 42 हजार 600 रूपये है, विक्रेता लड्डा ट्रेडर्स के यहां से 4870 लीटर केरोसीन मय ड्रम एवं टेंक जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 25 हजार 740 रूपये है, विक्रेता जे.जे. शर्मा एंड कंपनी के यहां से 4767 लीटर केरोसीन तथा एक केरोसीन से चलित ट्रक जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 50 हजार 214 रूपये है, विक्रेता पंजाब मोटर्स ऑयल के यहां से 820 लीटर केरोसीन मय चार ड्रम जिसकी अनुमानित कीमत 35 हजार 640 रूपये है, विक्रेता समीर इंटरप्राइजेस के यहां से 30 लीटर केरोसीन मय ड्रम जिसकी अनुमानित कीमत 1 हजार 560 रूपये है तथा विक्रेता शक्ति ट्रेडर्स के यहां से एक केरोसीन से चलित ट्रक जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख 1 हजार 260 रूपये है, जप्त किये गये हैं।
अपर कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने बताया है कि उक्त सभी केरोसीन थोक विक्रेताओं के विरुद्ध प्रकरण निर्मित किये जाकर पंजीबद्ध किये गये है। साथ ही संबंधितों के विरूद्ध पुलिस अभियोजन की कार्रवाई की जाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ