- इंदौर के कंसल्टेंट से ही बनवाएंगे ड्राइंग के साथ ही डिजाइन भी
महाराजा सज्जन सिंह चौराहा से कॉन्वेंट स्कूल तक बनने वाले फोरलेन पर जल्द ही फूड पार्क की रौनक भी छा जाएगी। यह फूड पार्क लोकेंद्र भवन के सामने वाली जमीन पर बनेगा। इसे इंदौर की 56 दुकानों की तरह ही विकसित किया जाएगा, इसकी ड्राइंग और डिजाइन 56 दुकानों के रिनोवेशन का प्लान बनाने वाला कंसल्टेंट तैयार करेंगे। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कंसल्टेंट से बात की है। कलेक्टर ने लोकेशन भी देखी। यहां कई मूर्तिकार व अन्य लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। नगर निगम अफसरों को उन्हें जल्द हटाकर जमीन का समतलीकरण करने को कहा है। विधायक चेतन्य काश्यप के निर्देश पर फोरलेन का काम भी देखा
सड़क बन जाना चाहिए - दो बत्ती चौराहे पर फ्रीगंज तरफ से आने वाली सड़क डीआरएम ऑफिस तक सात दिन में पूरी बनाओ। कलेक्टर ने निगम अफसरों से कहा यह काम पूरा होने के बाद दो बत्ती से डाट की पुल तक टू-लेन का काम शुरू करना। सज्जन सिंह चौराहा से कॉन्वेंट तिराहे तक कलेक्टर ने पोल व ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का काम करने को कहा।
पवेलियन बन जाना चाहिए - यहां से कलेक्टर नेहरू स्टेडियम पहुंचे। पवेलियन का रुका काम देखकर ठेकेदार को एक माह में काम पूरा करने के निर्देश दिए। पोलोग्राउंड की टूटी बाउंड्रीवाॅल देखकर कलेक्टर ने पूछा तो कार्यपालन यंत्री जीके जायसवाल ने बताया कि इसके टेंडर जारी कर दिए हैं। प्रक्रिया होते ही बाउंड्रीवाॅल का निर्माण शुरू हो जाएगा।
0 टिप्पणियाँ